सुपरस्टार को ब्लड प्रेशर की समस्या के कारण शुक्रवार को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार होने पर अब रजनीकांत को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अपोलो अस्पताल की तरफ से कहा गया है कि उन्हें कोई गंभीर समस्या नहीं है। डॉक्टरों ने रजनीकांत को सलाह दी है कि वह एक सप्ताह तक बेड रेस्ट करें, कम से कम फिजिकल एक्टिविटी करें और स्ट्रेश बिल्कुल न लें। कोरोना को देखते हुए उन्हें बाहर कम से कम जाने की सलाह दी गई है। रजनीकांत की स्थिति पहले से काफी बेहतर है इसके बावजूद भी अभी हर तरह की सावधानियां बरती जाएंगी। रजनीकांत अपनी फिल्म 'अन्नाथे' की शूटिंग कर रहे थे, जिस दौरान उन्हें ब्लड प्रेशर की समस्या हुई। इसके बाद उन्हें हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल की तरफ से रजनीकांत का हेल्थ अपडेट जारी किया जाता रहा है। इससे पहले 23 दिसम्बर को फिल्म 'अन्नाथे' के 8 क्रू मेम्बर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। यह शूटिंग 15 दिसंबर को शुरू हुई थी लेकिन बीच में ही रोकनी पड़ी। मेकर्स ने फिल्म के स्टार्स और क्रू के लिए बायो बबल बनवाया था। हालांकि, रूटीन टेस्ट के दौरान 8 सदस्यों को कोरोना वायरस के साथ पॉजिटिव पाया गया था। रजनीकांत का कोरोना टेस्ट निगेटिव था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34JE2K0