Type Here to Get Search Results !

Coronavirus: दुनियाभर में 17.41 लाख से अधिक लोगों की हुई मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 7.93 करोड़ पहुंचा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी का प्रकोप जारी है, हालांकि कई देशों में कोरोना वायरस की वैक्‍सीन का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। इन सबके बीच अभी भी कोरोना वायरस संक्रमण बड़ी चुनौती बना हुआ है। विश्‍व में हर रोज हजारों लोग इससे मर रहे हैं। इस महामारी से अब तक 17.41 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तथा 7.93 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र के अनुसार, विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 7,93,10,157 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 17 लाख 41 हजार 837 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

भारत में 24 घंटे में सामने आए 23 हजार नए मामले

बात करें सर्वाधिक संक्रमित मरीजों वाले देश की तो संयुक्त राष्ट्र अमेरिका अब भी पहले स्थान पर है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 86 लाख के पार पहुंच गई है जबकि 3,29,022 लोगों की मौत हुई है। वहीं भारत संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है, जहां संक्रमितों की संख्या एक करोड़ के पार पहुंच कर 1,01,46,846 हो गई है। 

जबकि 97.17 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले घटकर 2.81 लाख रह गए हैं जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 1,47,092 हो गई है।

देश का नाम कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या कोरोना से मृत लोगों की संख्या
अमेरिका 18,617,152 329,022
भारत 10,146,846 1,47,092
ब्राजील 7,366,677 189,264
रूस 2,933,753 52,461
पेरू 9,95,899 37,034
स्पेन 1,847,874 49,698
चिली 5,83,118 16,101
ब्रिटेन 2,149,551 69,051
मैक्सिको 1,338,426 1,19,495
इटली 19,38,083 68,447
ईरान 11,52,072 53,448
फ्रांस 2,490,946 61,702
सऊदी अरब 3,60,848 6,112
तुर्की 20,04,285 17,851


 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronavirus: More than 17.41 lakh people died worldwide
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2UlWi7q https://ift.tt/37Mei1b

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.