सुशांत सिंह राजपूत के केस में ड्रग्स का ऐंगल सामने आने के बाद इसमें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो () ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है। अब खबर है कि इन्हीं मामलों की जांच कर रहे दो के अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। ये दोनों अधिकारी दीपिका पादुकोण की मैनेजर और कमीडियन और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के केस को देख रहे थे। दोनों अधिकारियों पर इन दोनों मामलों की कोर्ट प्रॉसीडिंग्स में ढिलाई बरतने का आरोप है। सुनवाई के समय कोर्ट में मौजूद नहीं थे अधिकारीगौरतलब है कि भारती सिंह के केस में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 23 नवंबर को कपल को इस आधार पर रिया कर दिया था कि उनके पास ड्रग्स की काफी कम मात्रा मिली थी और इस जुर्म के लिए अधिकतम एक साल की सजा है। एनसीबी को भारती के घर से 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ था। भारती की जमानत याचिका पर सुनवाई के वक्त कोर्ट में मामले की जांच कर रहे अधिकारी और सरकारी वकील अतुल सरपांडे दोनों मौजूद नहीं थे। ड्यूटी में ढिलाई बरतने का आरोप करिश्मा प्रकाश के केस में भी एनसीबी के अधिकारी का रवैया बहुत अच्छा नहीं रहा था। छापेमारी में करिश्मा प्रकाश के घर से भी 1.7 ग्राम हशीश बरामद की गई थी। सूत्रों के मुताबिक, सस्पेंड किए गए दोनों अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं हैं लेकिन उन पर ड्यूटी ठीक से नहीं किए जाने का आरोप है। बता दें कि भारती की जमानत के बाद 26 नवंबर को एनसीबी ने कोर्ट में एक ऐप्लिकेशन देकर जमानत को कैंसल करने की मांग उठाई है। अभी तक कई बॉलिवुड सिलेब्स से हो चुकी है पूछताछ बता दें कि एनसीबी ड्रग्स से संबंधित कई केसों की जांच एक साथ कर रही है। इन केसों में कई बॉलिवुड के सिलेब्रिटीज और ड्रग पेडलर्स कथित तौर पर शामिल हैं। मामले में एनसीबी ने दो दर्जन से ज्यादा गिरफ्तारियां और कई बड़े सिलेब्रिटीज से पूछताछ की है। इन सिलेब्रिटीज में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत सिंह, अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3g8SkbB