Type Here to Get Search Results !

तय मुहूर्त पर नहीं हो सकी वरुण धवन-नताशा दलाल की शादी, हैरान कर देगी वजह

वरुण धवन और नताशा दलाल शादी के बंधन में बंध गए हैं। मुंबई शहर से दूर यह ग्रैंड शादी अलीबाग के द मैंशन हाउस रिजॉर्ट में हुई लेकिन कुछ कारणों से इस शादी में देरी हो गई है। देरी भी इतनी कि दिन में होनेवाली शादी शाम को पूरी हुई।

Varun Dhawan And Natasha Dalal Grand Wedding: वरुण और नताशा की शादी का फैंस लंबे वक्‍त से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार 24 जनवरी को दोनों हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए।


Varun Natasha marriage: तय मुहूर्त पर नहीं हो सकी वरुण धवन-नताशा दलाल की शादी, हैरान कर देगी वजह

वरुण धवन और नताशा दलाल शादी के बंधन में बंध गए हैं। मुंबई शहर से दूर यह ग्रैंड शादी अलीबाग के द मैंशन हाउस रिजॉर्ट में हुई लेकिन कुछ कारणों से इस शादी में देरी हो गई है। देरी भी इतनी कि दिन में होनेवाली शादी शाम को पूरी हुई।



​डीजे पार्टी के कारण शादी में हुआ लेट
​डीजे पार्टी के कारण शादी में हुआ लेट

दरअसल, वरुण और नताशा 24 जनवरी को दिन में फेरे लेने वाले थे लेकिन दोपहर की जगह शादी शाम को हुई। बताया जा रहा है कि इसका कारण 23 जनवरी की रात हुई डीजे पार्टी है।



​शेड्यूल हुआ गड़बड़
​शेड्यूल हुआ गड़बड़

पार्टी में डीजे बॉस्‍को ने जमकर बॉलिवुड के गाने बजाए और पार्टी के बाद हुई आफ्टर पार्टी देर रात तक चली। यही वजह रही कि अगले दिन का पूरा शेड्यूल गड़बड़ हो गया और सारे फंक्शन लेट हुए।



​ऐसे हुई वरुण की एंट्री
​ऐसे हुई वरुण की एंट्री

जानकारी के मुताबिक, वरुण-नताशा सुबह होनी थी जो कि दोपहर में 12:45 बजे शुरू हुई। इसके बाद भी बॉलिवुड गानों पर जमकर डांस हुआ। हल्दी फंक्शन के बाद शाम को बारात का निकलना तय किया गया था जो ठीक 7 बजे निकली। इसमें दूल्‍हे राजा वरुण नॉर्मल घोड़ी की जगह Quad Bike पर आए।



​बजाए गए ये गाने
​बजाए गए ये गाने

बारात में 'आज मेरे यार की शादी है', 'झिंगाट', 'तेनु घोड़ी किसने चढ़ाया भूतनी के' जैसे गाने जमकर बजे। इसके अलावा ऐक्‍टर ने शादी में सलमान खान की फिल्म सलाम-ए-इश्क के गाने 'तेनु ले के मैं जावांगा' पर एंट्री ली।



​देर रात तक चली कॉकटेल पार्टी
​देर रात तक चली कॉकटेल पार्टी

बारात के बाद वरुण-नताशा के फेरे हुए और फिर देर रात तक कॉकटेल पार्टी चली। बता दें, इस ग्रैंड वेडिंग में करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, ऐक्टर और डायरेक्टर कुणाल कोहली जैसे सिलेब्‍स पहुंचे। इसके अलावा दोनों के परिवार के करीबी लोग शामिल हुए। कोरोना महामारी यह शादी प्राइवेट सेरिमनी की तरह संपन्‍न हुई लेकिन फिर भी इसे आलीशान तरीके से ऑर्गनाइज किया गया।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Y9g0UK

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.