
बॉलिवुड और टीवी इंडस्ट्री में अक्सर रिश्ते बनने बिगड़ने की खबरें आती रहती हैं। साल 2019 में टीवी की आइकॉनिक जोड़ी और ने अलग होने के फैसला किया था। इस कपल ने 2012 में शादी की थी मगर यह ज्यादा समय नहीं चल सकी। इनके अलग होने के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं और अब खबर आ रही है कि ऐक्टर के कारण यह कपल एक-दूसरे से दूर हो गया। 'बॉलिवुड लाइफ' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया है कि संजीदा अपने एक प्रोजेक्ट की शूटिंग लंदन में कर रही थीं तभी वह हर्षवर्थन राणे के करीब आ गईं। इसके बाद दोनों का अफेयर शुरू हो गया। बताते हैं कि वापस मुंबई आने पर संजीदा ने अपना सामान पैक करके आमिर अली का घर छोड़ दिया। यह बताया जा रहा है कि संजीदा और आमिर के परिवार और दोस्तों ने दोनों को साथ लाने की काफी कोशिशें कीं मगर सिंगल रहकर बॉलिवुड में अपना करियर बनाना चाहती हैं। अब खबर है कि संजीदा और हर्षवर्धन ने अपने दूसरे प्रोजेक्ट पर साथ काम करना शुरू कर दिया है। अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है यह तो कोई नहीं जानता लेकिन संजीदा और आमिर की जोड़ी का अलग होना आज भी फैन्स के लिए शॉकिंग है। हर्षवर्धन राणे की बात करें तो उनका काफी समय तक किम शर्मा के साथ अफेयर रहा था। किम से ब्रेकअप के बाद हर्षवर्धन का नाम संजीदा के साथ जोड़ा जा रहा है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3cNPetB