Type Here to Get Search Results !

सुष्मिता सेन से 15 साल एज गैप पर रोहमन शॉल ने दिया जवाब, बताया परिवार का रिश्ते पर रिऐक्शन

मॉडलिंग की दुनिया में अपनी अच्छी पहचान बना चुके हैं। लोग उन्हें के बॉयफ्रेंड के रूप में भी पहचानते हैं। हालांकि रोहमन का कहना है कि वह अब फेमस होना उनकी विशलिस्ट में नहीं है। हाल ही में रोहमन का सिंगल 'मौला' रिलीज हुआ है। उन्होंने बताया कि ऐक्टिंग में उनका इंट्रेस्ट नहीं है। ऐक्टिंग में नहीं है इंट्रेस्ट, ले चुके हैं क्लास रोहमन ने बॉम्बे टाइम्स को बताया, मैं कभी ऐक्टर नहीं बनना चाहता था। मैंने म्यूजिक वीडियो एक मॉडल के तौर पर किया, मुझे इसमें ऐक्टिंग नहीं करनी थी। सामान्य तौर पर यह माना जाता है कि मॉडल्स आखिर में ऐक्टिंग में जाना चाहते हैं। मैंने कुछ क्लासेज अटेंड कीं लेकिन जल्द ही महसूस हो गया कि ऐक्टिंग मुझे नहीं खींच पा रही है। मुंबई आने के दो साल बाद मिली थीं सुष्मिता रोहमन शुरुआत में सुपरमॉडल बनने का सपना देखते थे। उन्होंने बताया कि सुष्मिता से मिलने के बाद उनमें इंसान के तौर पर बदलाव आया। वह बताते हैं, मेरी जड़ें कश्मीर से जुड़ी हैं लेकिन मैं नैनीताल में पला-बढ़ा हूं। मैंने बचपन में वहीं पढ़ाई की फिर इंजीनियरिंग पढ़ने के लिए देहरादून चला गया। मेरे कॉलेज के आखिर में एक दोस्त ने मॉडलिंग के बारे में बताया। पांच-छह साल बाद मैं मुंबई आ गया और दो साल बाद मेरी मुलाकात सुष्मिता से हो गई। स्टार बनना चाहते थे पर अब बदल गया प्लान रोहमन बताते हैं, एक आउटसाइडर के तौर पर स्टार्स की लाइफ के बारे में हमारे कुछ परसेप्शन होते हैं। लेकिन जब आप उनके साथ रहते हैं तो पता चलता है कि यहां बहुत मेहनत है। पर्सनल लेवल पर इससे मैं बदल गया, मैंने चीजों को सीरियसली लेना शुरू कर दिया। मैं स्टार बनना चाहता था लेकिन अब मेरे प्लान दूसरे हैं। आखिर में मैं बिजनस ही करूंगा लेकिन अभी मॉडलिंग करना चाहता हूं क्योंकि इससे मुझे खुशी मिलती है। फेमस होना अब मेरी विशलिस्ट में हीं है। सुष्मिता के बच्चों के पिता जैसे हैं रोहमन जब सुष्मिता से शादी के प्लान के बारे में पूछा गया तो रोहमन ने बताया, सुष्मिता उनकी बेटियां और मैं परिवार की तरह ही हैं। मैं बच्चों के पिता की तरह हूं। कभी मैं उनका दोस्त बन जाता हूं और कभी उनसे झगड़ता भी हूं। हम एक सामान्य परिवार की तरह रहते हैं और इसे एंजॉय कर रहे हैं। इसलिए हम इस तरह के सवालों में नहीं पड़ते कि 'आप शादी कब कर रहे हो'। जब शादी होगी, हम इसे छिपाएंगे नहीं। रोहमन ने परिवार से छिपाई थी रिलेशन की बात रोहमन ने अपनी फैमिली के रिऐक्शन औऱ 15 साल के एज गैप पर भी बात की। उन्होंने बताया कि उन्होंने शुरुआत में अपने परिवार को नहीं बताया था। उन्हें मीडिया में तस्वीरें आने के बाद पता चला। रोहमन बताते हैं, मेरा परिवार बहुत समझदार है और मेरे हर फैसले में साथ है। एज गैप पर रोहमन ने कहा, पुरुषों को मैच्योरिटी चाहिए होती है क्योंकि वह किसी भी उम्र में मच्योर नहीं होते। जब एक स्ट्रॉन्ग महिला आपके जीवन में आती है तो अहसास होता है कि आप बहुत कुछ करने में सक्षम हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Mwp8AZ

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.