Type Here to Get Search Results !

साए की तरह कपिल शर्मा के साथ खड़ी रहीं गिन्नी चतरथ, बुरे वक्त में यूं बांधी हिम्मत

कपिल शर्मा जब गिन्नी चतरथ से शादी करने जा रहे थे तो उन्होंने एक बाद कही थी कि गिन्नी से शादी उनकी जिंदगी बदल देगी। उन्हें खूब खुशियां और सक्सेस मिलेगी। हुआ भी ऐसा ही। गिन्नी चतरथ से शादी के बाद कपिल को न सिर्फ एक प्यारी सी बिटिया मिली बल्कि हाल ही वह एक बेटे के पापा भी बन गए हैं। कपिल की लाइफ में गिन्नी चतरथ साक्षात आशीर्वाद बनकर आईं और उनकी जिंदगी को रोशन कर दिया।

Kapil Sharma and Ginni Chatrath's beautiful relationship: सुख में तो हर कोई साथ देता है, लेकिन जो दुख में साथ दे और हर मुश्किल में चट्टान की तरह साथ खड़ा रहे, उससे सच्चा और प्यारा हमसफर कोई नहीं। कपिल की जिंदगी में गिन्नी चतरथ ने उसी चट्टान की भूमिका निभाई है। (Pics: Instagram@kapilsharma/@ginnichatrath)


साए की तरह कपिल शर्मा के साथ खड़ी रहीं गिन्नी चतरथ, बुरे वक्त में यूं बांधी हिम्मत

कपिल शर्मा जब गिन्नी चतरथ से शादी करने जा रहे थे तो उन्होंने एक बाद कही थी कि गिन्नी से शादी उनकी जिंदगी बदल देगी। उन्हें खूब खुशियां और सक्सेस मिलेगी। हुआ भी ऐसा ही। गिन्नी चतरथ से शादी के बाद कपिल को न सिर्फ एक प्यारी सी बिटिया मिली बल्कि हाल ही वह एक बेटे के पापा भी बन गए हैं। कपिल की लाइफ में गिन्नी चतरथ साक्षात आशीर्वाद बनकर आईं और उनकी जिंदगी को रोशन कर दिया।



मुश्किल वक्त में थामा कपिल शर्मा का हाथ
मुश्किल वक्त में थामा कपिल शर्मा का हाथ

बीते एक-दो सालों में कपिल शर्मा जिन मुश्किल हालातों से गुजरे और जो परेशानियां झेलीं, उनमें गिन्नी का साथ उनके लिए किसी भगवान के आशीर्वाद से कम नहीं था। सुनील ग्रोवर के साथ लड़ाई वाला वाकया हो या फिर सुनील पर कपिल द्वारा जूता फेंका जाना। कपिल हर मुश्किल वक्त से गुजरे। 'कॉमिडी नाइट्स विद कपिल' खत्म होने के बाद उन्होंने 2016 में अपना नया शो 'द कपिल शर्मा शो' शुरू किया था, जो असफल रहा। एक तरफ सुनील ग्रोवर संग लड़ाई और दूसरी तरफ शो की असफलता से कपिल बुरी तरह टूट गए थे। सोशल मीडिया पर भी उनकी खूब आलोचना की जा रही थी। लेकिन उस मुश्किल वक्त में भी गिन्नी चतरथ ने कपिल का साथ नहीं छोड़ा और पग-पग पर हिम्मत बांधी।



डिप्रेशन में शराब पीने लगे थे कपिल, तब भी नहीं छोड़ा साथ
डिप्रेशन में शराब पीने लगे थे कपिल, तब भी नहीं छोड़ा साथ

शो असफल होने की वजह से कपिल डिप्रेशन में चले गए और शराब के आदी हो गए, जिसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में भी किया था। आमतौर पर ऐसी स्थिति में आपसी रिश्तों में भी कलह आ जाती है और वह टूटने की कगार पर पहुंच जाता है, पर गिन्नी कहां कपिल को टूटने देतीं। उन्होंने न सिर्फ कपिल को संभाला, बल्कि पूरे परिवार को साथ लेकर चलती आ रही हैं।



2016-17 में मुश्किल वक्त, साए की तरह साथ रहीं गिन्नी
2016-17 में मुश्किल वक्त, साए की तरह साथ रहीं गिन्नी

इस बारे में कपिल ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उनकी जिंदगी के सबसे बुरे दौर में गिन्नी साथ रहीं और मजबूत सपॉर्ट बनीं। कपिल ने कहा था, 'पिछले साल (2017) में मैं बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहा था, लेकिन गिन्नी उस पूरे दौर में मेरे साथ रही। तब मुझे महसूस हुआ कि अगर मेरे बुरे वक्त में वह मेरे साथ है तो फिर यही मेरे लिए बनी है। इसी पर मैं विश्वास कर सकता हूं।'



2017 में कपिल ने गिन्नी से सबको मिलवाया
2017 में कपिल ने गिन्नी से सबको मिलवाया

इसके बाद कपिल ने साल 2017 में गिन्नी को पूरी दुनिया से मिलवाया और सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए बताया कि गिन्नी ही उनकी बेटरहाफ हैं, जिनसे वह बहुत प्यार करते हैं।



गिन्नी से शादी के चंद दिनों बाद ही शो किया लॉन्च
गिन्नी से शादी के चंद दिनों बाद ही शो किया लॉन्च

12 दिसंबर 2018 को कपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ से शादी की और उसके बाद से कपिल ने एक बार फिर अपना खोया स्टारडम वापस पा लिया। शादी के चंद दिनों बाद ही कपिल ने अपने कॉमिडी शो 'द कपिल शर्मा शो' का दूसरा सीजन लॉन्च किया जो जबरदस्त सफल रहा।



सालों पुराना रिश्ता
सालों पुराना रिश्ता

शादी के 1 साल बाद कपिल एक प्यारी सी बेटी अनायरा के पापा बने और अब 1 फरवरी को वाइफ गिन्नी ने एक बेटे को जन्म दिया। कपिल और गिन्नी का यह साथ सालों पुराना है। दोनों की पहली मुलाकात तब हुई थी जब गिन्नी मात्र 19 साल की थीं और कपिल 24 साल के।



कॉलेज में हुई थी पहली मुलाकात, मजेदार लव स्टोरी
कॉलेज में हुई थी पहली मुलाकात, मजेदार लव स्टोरी

कपिल और गिन्नी उस वक्त कॉलेज में पढ़ते थे और यह साल 2005 की बात है। उन दिनों कपिल पढ़ाई के साथ-साथ थिअटर के शोज भी डायरेक्ट करते थे। इसके लिए वह अलग-अलग कॉलेजों में जाकर लड़के और लड़कियों के ऑडिशन लिया करते थे। उस वक्त गिन्नी को भी ऐक्टिंग का शौक था और वह ऐक्ट्रेस ही बनना चाहती थीं। गिन्नी की ऐक्टिंग और वन टेक ऐक्शन देख कपिल उन पर तभी फिदा हो गए थे और फिर उन्हें अपने ऑडिशन ग्रुप का हिस्सा बना लिया।



कपिल के लिए कॉलेज में खाना बनाकर ले जाती थीं
कपिल के लिए कॉलेज में खाना बनाकर ले जाती थीं

इसके बाद गिन्नी रोजाना ऑडिशन के लिए आते वक्त कपिल के लिए अपने हाथों से खाना बनाकर लाने लगीं। कपिल को पहले तो लगा कि गिन्नी उनकी रिस्पेक्ट करती हैं और इसलिए ऐसा करती हैं। बाद में कपिल को मालूम हुआ कि गिन्नी उनसे प्यार करती हैं और इसलिए उनके लिए खाना बनाकर लाती हैं। बस फिर प्यार का सिलसिला शुरू हुआ और नौबत शादी के लिए गिन्नी का हाथ मांगने तक पहुंची।



गिन्नी के पापा ने ठुकरा दिया था रिश्ता
गिन्नी के पापा ने ठुकरा दिया था रिश्ता

जब कपिल शर्मा, गिन्नी का हाथ मांगने उनके पापा के पास गए तो उन्होंने रिश्ता ही ठुकरा दिया और पारिवारिक बैकग्राउंड में काफी अंतर होने का हवाला दिया। कपिल भी कहां मानने वाले थे। उस वक्त तो उन्होंने शादी को लेकर कुछ बात नहीं की और करियर बनाने मुंबई आ गए।



सक्सेस मिली तो दोबारा मांगा हाथ, बन गई बात
सक्सेस मिली तो दोबारा मांगा हाथ, बन गई बात

गिन्नी और कपिल ने एक साथ करियर की शुरुआत की थी और साल 2009 में 'हंस बलिए' में साथ नजर आए। इसके बाद गिन्नी वापस पंजाब लौट आईं, कपिल वहीं अपना करियर बनाने में मशगूल हो गए। कपिल ने जब शोबिज में अपने कदम जमा लिए और अच्छी-खासी सक्सेस पा ली, तब 2016 में उन्होंने एक बार फिर गिन्नी संग शादी की बात चलाई। बस इसके बाद काम बन गया और 10-11 साल का रिश्ता शादी में बदल गया।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2YEoCDj

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.