Type Here to Get Search Results !

प्रियंका चोपड़ा से जब डायरेक्टर ने कहा, 'चड्डियां दिखनी चाहिए', सलमान खान को देना पड़ा था दखल

का मेमॉयर 'अनफिनिश्ड' मंगलवार को लॉन्च हो चुका है। इसमें उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं। इस किताब में उन्होंने बॉलिवुड के कई कड़वे अनुभवों का जिक्र भी किया है। बुक में उन्होंने एक घटना का जिक्र किया है, जिसमें डायरेक्टर ने उनसे कहा था कि पैंटी दिखनी चाहिए। गाने के लिए एक-एक कर उतारने थे कपड़े रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका ने एक गाने के शूट के बारे में लिखा है। इस सिडक्टिव गाने में उन्हें एक-एक करके कपड़े उतारने थे। गाना काफी लंबा था तो प्रियंका ने डायरेक्टर से पूछा कि क्या वह एक और लेयर पहन लें ताकि जल्दी ही कपड़े ना उतर जाएं। डायरेक्टर ने कहा, लोग पिक्चर देखने क्यों आएंगे? प्रियंका आगे लिखती हैं, डायरेक्टर ने कहा कि मुझे अपने स्टाइलिस्ट से बात कर लेनी चाहिए। मैंने फोन पर उनको सिचुएशन बताई और फोन डायरेक्टर को दे दिया। मेरे सामने खड़े होकर डायरेक्टर ने कहा, 'जो भी हो, चड्डियां दिखनी चाहिए। नहीं तो लोग पिक्चर देखने क्यों आएंगे?' गुस्से में दूसरी फिल्म के सेट पर पहुंचे डायरेक्टर प्रियंका ने किताब में लिखा है कि उन्होंने अगले दिन प्रोजेक्ट छोड़ दिया। उन्होंने लिखा, मैं गाने के लिए पूरी तरह से रिझाने वाली बने के लिए तैयार थी। डायरेक्टर के शब्द और टोन से मुझे ऐसा लगा कि उन्होंने मुझे जिस तरह से लिया वो मुझे स्वीकार हीं था। प्रियंका के फिल्म छोड़ने से डायरेक्टर का रंग फीका पड़ गया था। इसके बाद वह उनकी एक और फिल्म के सेट पर गुस्से से पहुंचे। फिर इस मामले में प्रियंका के को-स्टार सलमान को दखल देना पड़ा था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/36Z4Cja

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.