Type Here to Get Search Results !

संजय दत्‍त की बेटी त्रिशाला ने सुनाए टॉर्चर के किस्‍से, बताया बॉयफ्रेंड ने कैसे-कैसे सताया

बॉलिवुड ऐक्‍टर संजय दत्‍त की बेटी त्रिशाला दत्‍त सोशल मीडिया पर काफी ऐक्‍टिव रहती हैं। वह अक्‍सर फैंस और फॉलोअर्स के साथ बातचीत भी करती हैं। फिलहाल, वह न्‍यूयॉर्क में साइकोथेरपिस्‍ट के रूप में काम कर रही हैं। हाल ही में Ask Me Anything सेशन के दौरान त्रिशाला ने अपने रिलेशनशिप और अफेयर के दौरान झेलीं मुश्‍किलों पर खुलकर बात की। उन्‍होंने फैंस के कई इंट्रेस्टिंग सवालों के भी जवाब दिए।

Trishala Dutt Opens Up On Her Relationship With Boyfriend: त्रिशाला भले ही संजय दत्‍त की बेटी हों लेकिन रिलेशनशिप के मामले में उन्‍होंने काफी दिक्‍कतों का सामना किया। इसका खुलासा उन्‍होंने खुद किया है।


संजय दत्‍त की बेटी त्रिशाला ने सुनाए टॉर्चर के किस्‍से, बताया बॉयफ्रेंड ने कैसे-कैसे सताया

बॉलिवुड ऐक्‍टर संजय दत्‍त की बेटी त्रिशाला दत्‍त सोशल मीडिया पर काफी ऐक्‍टिव रहती हैं। वह अक्‍सर फैंस और फॉलोअर्स के साथ बातचीत भी करती हैं। फिलहाल, वह न्‍यूयॉर्क में साइकोथेरपिस्‍ट के रूप में काम कर रही हैं। हाल ही में Ask Me Anything सेशन के दौरान त्रिशाला ने अपने रिलेशनशिप और अफेयर के दौरान झेलीं मुश्‍किलों पर खुलकर बात की। उन्‍होंने फैंस के कई इंट्रेस्टिंग सवालों के भी जवाब दिए।



खुद को कर रही थी डेट
खुद को कर रही थी डेट

एक यूजर ने पूछा कि क्‍या त्रिशाला ने अपने रिलेशनशिप्‍स में कोई गलती की है, इस पर उन्‍होंने कहा, 'मैं कुछ वर्षों पहले एक शख्‍स के साथ 'डेटिंग' कर रही थी और डेटिंग शब्‍द को मैं इसलिए कोट कर रही हूं क्‍योंकि असल में मैं खुद को डेट कर रही थी।'



बॉयफ्रेंड को नहीं पड़ता था फर्क
बॉयफ्रेंड को नहीं पड़ता था फर्क

त्रिशाला ने बताया, 'उसे कोई फर्क नहीं पड़ता था लेकिन मुझे उसे समझाना पड़ा कि हमारा साथ रहना जरूरी ही क्‍यों है। मुझे याद है कि मैं उससे कहती थी कि मैं तुम्‍हें हफ्तेभर का समय दे रही हूं। तुम इस पर सोचो।'



कचरे की तरह की जाती थी ट्रीट
कचरे की तरह की जाती थी ट्रीट

त्रिशाला बताती हैं कि उनका बॉयफ्रेंड ऐसा फील कराता था जैसे वह किसी काम की नहीं हैं। उन्‍होंने कहा, 'मैं कचरे की तरह ट्रीट की जाती थी। हर दिन मुझे लगता था कि उसका बुरा दिन गया। मैं सोचती थी कि कल सबकुछ ठीक होगा लेकिन यह बेहतर होने के बजाय बुरा होता चला गया।'



दोस्‍तों से करता गया दूर
दोस्‍तों से करता गया दूर

वहीं, बॉयफ्रेंड के आक्रामक व्‍यवहार पर बात करते हुए त्रिशाला ने कहा, 'वह धीरे-धीरे मुझे मेरे दोस्‍तों से दूर करता गया और मुझे इसका एहसास भी नहीं होने दिया। अगर मैं कभी भी बाहर जाती थी तो घर लौटकर उसे मेसेज करती थी। इस पर वह अग्रेसिव मेसेज भेजता था कि ओह, आज घर कोई देर से पहुंचा।'



अच्‍छे से जानती हूं बॉयफ्रेंड का पास्‍ट
अच्‍छे से जानती हूं बॉयफ्रेंड का पास्‍ट

त्रिशाला के मुताबिक, 'वह ऐसा दर्शाता था जैसे मैंने कोई ऐसा काम कर दिया जो नहीं करना चाहिए था। अब प्‍लीज यह कहने की जरूरत नहीं है कि हो सकता है कि वह मजाक कर रहा हो। नहीं, मैं उसे और उसके पास्‍ट को अच्‍छे से जानती हूं।'



कैसे उबरीं त्रिशाला
कैसे उबरीं त्रिशाला

इन चीजों से त्रिशाला कैसे उबरीं, इस पर बात करते हुए उन्‍होंने बताया, 'मैंने कई वर्षों तक खुद पर काम किया और मैं सोचती रही कि मैं क्‍यों उस रिलेशनशिप में थी जबकि मैं शुरू से अच्‍छे से जानती थी।'



त्रिशाला ने कहा- लानत है मुझ पर
त्रिशाला ने कहा- लानत है मुझ पर

संजय दत्‍त की बेटी ने आगे बताया, 'मेरे टॉक्‍सिक बिहेवियर के कारण मैं खुद के लिए नहीं खड़ी हो पा रही थी और इसीलिए वह मुझे इस तरह ट्रीट करता रहा। मैंने उसे स्‍वीकार किया। लानत है मुझ पर लेकिन मैं बढ़ी, सीखा और अब मैं यहां हूं।'





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2NXC6rx

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.