हाल ही में के साथ 'नाच मेरी रानी' गाने में नजर आई हैं। यह गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। वहीं नोरा ने भी इसके कई वीडियोज डालकर कहर ढा रखा है। अब लेटेस्ट वीडियो में नोरा ने एक-सा 2 लोगों को टक्कर दी है। कोरियॉग्रफर के बाद गुरु को दी टक्कर नोरा ने 'नाच मेरी रानी' का एक और धमाकेदार वीडियो डाला है। इसमें पहले वह कोरियॉग्रफर आदिल के साथ नाचती दिखती हैं। थोड़ी देर में इस वीडियो में गुरु रंधावा भी डांस का दम दिखाते हैं। नोरा ने अकेले दोनों को जबरदस्त टक्कर दी है। नोरा लगातार लोगों को दीवाना बना रही हैं गुरु रंधावा ने कॉमेंट में हार्ट और लिट के साथ लिट इमोजी के साथ हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी बनाया है। नोरा ने वाकई गाने पर जबरदस्त डांस किया है। नोरा पहले भी इस गाने पर डांस के कई वीडियो डाल चुकी हैं। उनका हर नया वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3l0x6y9