Type Here to Get Search Results !

Covid-19: दुनियाभर में 6.26 करोड़ लोग हुए कोरोना से संक्रमित, मौतों की संख्या 14 लाख से अधिक पहुंची

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 6.26 करोड़ तक पहुंच गई है, जबकि मौतें 1,458,000 से अधिक हो गई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने सोमवार को दी। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने सोमवार को अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान में दुनियाभर में कुल मामले 62,670,153 हो गए हैं और मृत्यु संख्या 1,458,360 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे ज्यादा कोविड प्रभावित देश है, यहां कुल 13,374,162 मामले और 266,838 मौतें दर्ज की गई हैं। संक्रमण के मामलों के हिसाब से भारत 9,392,919 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में मृत्यु संख्या 136,696 हो गई है।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (6,314,740), फ्रांस (2,270,573), रूस (2,249,890), स्पेन (1,628,208), ब्रिटेन (1,621,305), इटली (1,585,178), अर्जेंटीना (1,418,807), कोलंबिया (1,308,376), मेक्सिको (1,101,403) और जर्मनी (1,055,607) है।

अमेरिका के बाद संक्रमण से हुई मौतों के मामले में ब्राजील 172,833 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है।

वहीं 20,000 से अधिक मृत्यु दर्ज करने वाले देश मेक्सिको (105,459), ब्रिटेन (58,342), इटली (54,904), फ्रांस (52,410), ईरान (47,874), स्पेन (44,668), रूस (39,127), अर्जेंटीना (38,473), कोलंबिया (36,584), पेरू (35,879) और दक्षिण अफ्रीका (21,477) है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Covid-19: 6.26 crore people infected with corona worldwide, more than 1.4 million deaths
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2UlWi7q https://ift.tt/3o7vBiF

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.