Type Here to Get Search Results !

Covid-19: दुनिया में 6.15 करोड़ लोग कोरोना की गिरफ्त में, 14 लाख से अधिक की सांसें छीनी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, बल्कि अब यह और भयाभय होता दिखाई दे रहा है। हर रोज इससे संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार रोजाना कोरोना के सात लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में दुनिया के कई देशों ने इसके प्रभाव को कम करने के लिए एक बार फिर से लॉकडाउन का एलान किया है।

बीते 24 घंटों की बात करें तो विश्व में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 6.15 करोड़ के पार पहुंच चुकी है जबकि अब तक 14.4 लाख लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के अनुसार, वर्तमान में कोरोना के वैश्विक मामलों की कुल संख्या 6 करोड़ 15 लाख 85 हजार 651 है और 1,441,875 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

देश में कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ा, 24 घंटे में मिले 41 हजार से ज्यादा नए केस

सीएसएसई के अनुसारए अमेरिका दुनिया के सबसे अधिक प्रभावित देशों में अमेरिका का नाम अभी भी पहले स्थान पर है, जहां 1 करोड़ 30 लाख 86 हजार 367 मामले हैं और 2 लाख 64 हजार 842 लोगों की मौत हुई है।

वहीं, 93लाख 09 हजार 787 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है। यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 35 हजार 715 हो चुकी है। आंकड़ों के मुताबिकए 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील, फ्रांस, रूस,स्पेन, ब्रिटेन, इटली, अर्जेटीना, कोलंबिया, मेक्सिको और जर्मनी हैं।

देश का नाम कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या कोरोना से मृत लोगों की संख्या
अमेरिका 13,086,367 264,842
भारत 9,309,787 135,715
ब्राजील 6,238,350 171,998
रूस 2,215,533 38,558
पेरू 954,459 35,727
स्पेन 1,622,632 44,037
चिली 544,092 15,138
ब्रिटेन 1,589,301 57,551
मैक्सिको 1,070,487 103,597
इटली 1,408,868 49,623
ईरान 854,361 44,802
फ्रांस 2,127,051 48,518
सऊदी अरब 355,034 5,761
तुर्की 440,805 12,219


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Covid-19: 6.15 crore infected with corona in the world, death more than 14 lakh
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2UlWi7q https://ift.tt/3lhARhX

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.