अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली ऐक्ट्रेस अब मरहूम म्यूजिक डायरेक्टर की वाइफ के सपोर्ट में आ गई हैं। कमालरुख ने हाल में एक लॉन्ग नोट पोस्ट करते हुए बताया था कि वाजिद खान के साथ इंटरकास्ट मैरेज करने के बाद उनके ऊपर मुसलमान बनने के लिए काफी जोर डाला गया था, जिसके कारण उन्हें वाजिद खान से अलग भी होना पड़ा। कमालरुख कम्यूनिटी से ताल्लुक रखती हैं। पीएमओ से लगाई पारसियों के लिए गुहार कमालरुख का सपोर्ट करते हुए कंगना ने लिखा, 'पारसी सही मायने में इस देश में अल्पसंख्यक हैं। वे आक्रमणकारियों की तरह यहां नहीं आए बल्कि उन्होंने यहां आकर भारत माता से प्यार मांगा। उनकी छोटी सी जनसंख्या ने इस देश की खूबसूरती और इकॉनमी को बढ़ाने में बहुत योगदान दिया है। यह मेरे दोस्त की विधवा हैं, एक पारसी महिला जिन्हें उनके परिवार ने धर्मांतरण के लिए मजबूर किया। मैं पीएमओ से पूछना चाहती हूं जो अल्पसंख्यक ड्रामा करने, सिर कलम करने, दंगे फसाद और धर्मांतरण से दूर हैं उनकी सुरक्षा हम कैसे कर रहे हैं? पारसियों की संख्या आश्चर्यजनक रूप से घट रही है।' कंगना ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'यह बात सामने आ गई है कि भारत में एक मां और बच्चे के रूप में जो सबसे ज्यादा ड्रामा करता है उसे गलत तरीके से सबसे ज्यादा अटेंशन और लाभ मिलता है। और जो इनके सही अधिकारी है, संवेदनशील, फिक्र करने वाले और योग्य हैं उन्हें कुछ नहीं मिलता...हमें अपने भीतर झांकने की जरूरत है।' कंगना पर सवाल भी उठा रहे हैं लोग हालांकि काफी लोग कंगना के इस ट्वीट पर सवाल भी उठा रहे हैं। कुछ ट्विटर यूजर्स का कहना है कि कंगना अपने किसान आंदोलन पर डिलीट किए हुए ट्वीट से ध्यान भटकाने के लिए दूसरे मुद्दों की तरफ ध्यान ले जा रही हैं। कंगना ने किसान आंदोलन पर एक ट्वीट किया था जिसे कथित तौर पर फर्जी बताया जा रहा था। इसके बाद कंगना ने वह ट्वीट डिलीट कर दिया था लेकिन लोग स्क्रीनशॉट लेकर कंगना को लगातार ट्रोल कर रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3mjiM4s