तेहरान, 30 नवंबर (आईएएनएस)। ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रवक्ता बेहरोज कमलवंडी ने कहा कि देश के परमाणु कार्यक्रम की अंतर्राष्ट्रीय निगरानी पर किसी भी प्रतिबंध के लिए उच्च अधिकारियों की मंजूरी की आवश्यकता होगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कमलवंडी ने रविवार को एक बयान में कहा, ईरान की परमाणु सुविधाओं तक पहुंच के संबंध में, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यह अपनी निर्धारित और सामान्य सीमा के भीतर रहे।
इससे पहले, ईरान की संसद ने एक विधेयक को प्रमोट किया, जो परमाणु अप्रसार संधि (एनसीपी) अतिरिक्त प्रोटोकॉल की आवश्यकताओं से परे ईरान में सभी अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) निरीक्षणों को रोकने के लिए अन्य उपायों की मांग के बारे में है।
27 नवंबर को ईरान के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह की हत्या के बाद बिल को डबल-अर्जेसी का दर्जा दिया गया, लेकिन कमलवंडी ने कहा कि शत्रुतापूर्ण हमलों को आईएईए के ईरानी सुविधाओं के निरीक्षण से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।
वीएवी-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2UlWi7q https://ift.tt/3mkOZZe