इंडियन वेब सीरीज की बात की जाए तो उनमें 'मिर्जापुर' सबसे ज्यादा पॉप्युलर सीरीज में से एक है। लंबे इंतजार के बाद मिर्जापुर का सेकंड सीजन रिलीज हुआ और लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया। सीरीज में पंकज त्रिपाठी, और अली फजल के किरदारों को काफी पसंद किया गया है। पहले सीजन से ही दिव्येंदु त्रिपाठी का किरदार लोगों के बीच काफी पॉप्युलर है। विलन का किरदार होने के बावजूद लोगों का इस किरदार के प्रति पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। वापसी कर सकता है मुन्ना त्रिपाठी? सेकंड सीजन में मुन्ना त्रिपाठी का किरदार अंत में मारा जाता है। हालांकि फैन्स अभी भी अगले सीजन में इस किरदार की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। हाल में 'बॉलिवुड हंगामा' से बात करते हुए मुन्ना का किरादर निभाने वाले दिव्येंदु ने बताया है कि फैन्स ने कई थिअरीज के जरिए बताया है कि किस तरह यह किरदार तीसरे सीजन में वापसी कर सकता है। एक थिअरी काफी दिलचस्प है जिसकी चर्चा दिव्येंदु ने की है। यूं वापस आ सकता है मुन्ना इस बारे में बात करते हुए दिव्येंदु ने बताया कि एक फैन ने उन्हें बताया कि दुनिया में शायद केवल 2 पर्सेंट लोग ऐसे होते हैं जिनका दिल दाहिनी तरफ होता है। इसलिए अगर मुन्ना खुद को अमर कहता है तो गोलू ने मुन्ना की छाती पर दाहिने तरफ पिस्तौल रखी थी लेकिन मुन्ना ने उसे बाईं ओर कर दिया था। इस हिसाब से देखा जाए तो गोली मुन्ना के दिल पर नहीं लगी थी और वह बचकर वापस आ सकता है। बता दें कि गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई के डायरेक्शन में बने में दिव्येंदु के अलावा पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी, अली फजल, हर्षिता गौड़, कुलभूषण खरबंदा, रसिका दुग्गल, ईशा तलवार, विजय वर्मा और लिलीपुट जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3l0vXqn