काबुल, 1 नवंबर (आईएएनएस)। पिछले 50 दिनों में तालिबान के हमलों में करीब 261 अफगान नागरिकों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है। वहीं इन हमलों में 602 अन्य घायल हुए हैं। यह जानकारी आंतरिक मामलों के मंत्रालय (एमओआई) ने दी। साथ ही यह भी कहा कि आतंकवादी समूह ने इस अवधि में लगभग 2,000 हमले किए है।
टोलो न्यूज ने मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरियन के हवाले से शनिवार को बताया, अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा और सुरक्षा बलों ने इन हमलों के कड़े जवाबी कार्रवाई में तालिबान को भारी नुकसान पहुंचाया है। पिछले 50 दिनों में तालिबान आतंकवादियों के 2,000 सदस्य मारे गए और घायल हुए हैं।
अफगानिस्तान सरकार ने शनिवार को कहा कि उसने 6,000 से अधिक तालिबान कैदियों को शांति के सद्भावना के तौर पर इस उम्मीद के साथ रिहा किया कि हिंसा कम हो और संघर्ष विराम की घोषणा की जाए।
राष्ट्रपति अशरफ गनी के उप प्रवक्ता दावा खान मेनपाल ने कहा, लेकिन तालिबान ने अपने लोगों के खिलाफ इस अनुचित युद्ध को नहीं रोका। संगठन ने युद्ध को और बढ़ा दिया है।
उन्होंने आगे कहा, सरकार ने संघर्ष विराम के लिए 6,000 से अधिक तालिबान कैदियों को रिहा कर दिया, लेकिन तालिबान ने इसकी घोषणा नहीं की।
टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार हालांकि, तालिबान ने इन हमलों में अपनी संलिप्तता को खारिज कर दिया है, उन्होंने कहा कि वे सिर्फ सरकारी बलों को अपना निशाना बना रहे हैं।
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि कैदियों की रिहाई अमेरिका-तालिबान शांति समझौते का हिस्सा थी और अफगान सरकार के बलों पर हमलों को कम करने के लिए कोई शर्त नहीं रखी गई थी।
एमएनएस/आरएचए
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2UlWi7q https://ift.tt/2Ggr512