Type Here to Get Search Results !

इलेक्टोरल वोट गिनती में बाइडन 89, ट्रंप 72 पर

न्यूयॉर्क, 4 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन के बीच फ्लोरिडा में कांटे की टक्कर है, जहां कम से कम 90 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

फ्लोरिडा, जॉर्जिया और पेंसिल्वेनिया में जीत की बयार किसके पक्ष में बहेगी, इस बारे में फिलहाल कुछ कहना मुश्किल है।

इलेक्टोरल वोटों की गिनती मंगलवार रात 10 बजे ईएसटी (8.30 बजे करÝ बुधवार सुबह) में बाइडन 89 और ट्रंप 72 पर हैं।

मतदान के समापन के बाद दो घंटे में अब तक आए परिणमामों में ट्रंप ने साउथ डकोटा, लुइसियाना, नॉर्थ डकोटा, अरकांसस, अलबामा, मिसिसिपी, टेनेसी, केंटकी, वेस्ट वर्जीनिया और इंडियाना जीत लिया है।

वहीं, बाइडन ने कोलोराडो, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया, न्यूयॉर्क, वर्मोंट, कनेक्टिकट, डेलावेयर, इलिनोइस, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, न्यूजर्सी और रोड आइलैंड को जीत लिया है।

मंगलवार को, अमेरिकियों ने उग्र कोविड-19 महामारी के बीच रिकॉर्ड संख्या में चुनावों में भाग लिया। बीमारी के कारण 232,529 लोग जान गंवा चुके हैं और 9,376,293 लोग इससे संक्रमित हैं।

वीएवी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Biden 89, Trump at 72 in electoral vote count
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2UlWi7q https://ift.tt/2TOentA

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.