लंबे स्ट्रगल के बाद ने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाई है। कैलाश के गाने और उनकी गाना गाने की खास स्टाइल को काफी पसंद किया जाता है। कैलाश के फैन्स केवल इंडिया ही नहीं बल्कि दुनियाभर में है। एक ऐसी इंटरनैशनल स्टार भी कैलाश के फैन हैं और यह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश गायक और म्यूजिशन हैं। जायन मलिक का एक वीडियो 2018 में काफी वायरल हुआ था जिसमें वह कैलाश खेर का 2006 का सुपरहिट गाना 'तेरी दीवानी' गाते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो पर रिऐक्शन देते हुए कैलाश ने ईटाइम्स से कहा था, 'जायन मलिक ने मेरा गाना गाया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मैं पहले जायन मलिक के बारे में ज्यादा नहीं जानता था इसलिए मैंने कहा था कि उन्हें ज्यादा सीखने के लिए हमारी अकैडमी जॉइन करनी चाहिए। हालांकि बाद में लोगों ने मेरे बयान पर रिऐक्शन देना शुरू कर दिया जिसके बाद मुझे पता चला कि जायन काफी मशहूर पर्सनैलिटी हैं। खैर, मुझे लगता है कि अगर कोई इंटरनैशलन आर्टिस्ट मेरा गाना गाने की कोशिश कर रहे हैं लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं तो मैं निश्चित तौर पर अच्छा काम कर रहा हूं।' अपनी सिंगिंग स्टाइल के बारे में कैलाश ने कहा था, 'मैं जिंदगी में बहुत पहले ही आध्यात्म की ओर झुकाव रखने लगा था। मेरा पालन पोषण भी ऐसा हुआ है कि म्यूजिक ही एक ऐसा जरिया है जिससे मैं आध्यात्म से जुड़ सकूं। हालांकि अगर मैं केवल आध्यात्मिक गानों तक खुद को सीमित कर लेता तो लोग मुझे कथा वाचक या ज्ञानी कहने लगते और मैं उस कैटिगरी में नहीं आना चाहता था। दरअसल इस फैशनलेबल दुनिया में लोगों को ऐसे लोग कूल नहीं लगते हैं।' वैसे बता दें कि यह कैलाश खेर का इकलौता सॉन्ग नहीं है जिसे जायन मलिक ने गाने की कोशिश की, इससे पहले उन्होंने कैलाश का एक और पॉप्युलर गाना '' भी गाया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/33tBuz5