Type Here to Get Search Results !

कनाडा में तलवार से हुआ हमला सुनियोजित था: पुलिस

क्यूबेक, 2 नवंबर (आईएएनएस)। कनाडाई पुलिस ने कहा है कि क्यूबेक शहर में तलवार से हुआ हमला सुनियोजित था। इस हमले में 2 लोगों की मौत हो गई थी और 5 लोग घायल हो गए थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने क्यूबेक शहर के मेयर रेजिस लैबेयूम को उद्धृत करते हुए कहा, अभी एकजुटता की जरूरत है। इस त्रासदी ने उस मानसिक तनाव को बढ़ा दिया है जो महामारी के कारण है। हम त्रासदी के मनोवैज्ञानिक परिणामों से निपटने के लिए सभी कदम उठाएंगे।

शहर के पुलिस चीफ रॉबर्ट पिजन ने कहा कि हमला पूर्व निर्धारित था और मॉन्ट्रियल के 24 वर्षीय संदिग्ध को जांच के लिए एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया था। संदिग्ध का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और सभी घायल खतरे से बाहर हैं।

क्यूबेक के डिप्टी प्रीमियर जेनेवाइव गुइलाबॉल्ट ने कहा, इस त्रासदी के बारे में सुनकर मैं बुरी तरह परेशान हो गया। इसने 4 साल पहले शहर की मस्जिद में हुए हमले की याद दिला दी, जिसमें 6 लोग मारे गए थे।

हालिया हमले के संदिग्ध को रविवार को रात 1 बजे गिरफ्तार किया गया था।

एसडीजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sword attack in Canada was well-planned: Police
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2UlWi7q https://ift.tt/3jP6VZJ

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.