Type Here to Get Search Results !

मुकेश खन्ना के मीटू कॉमेंट पर भड़कीं सोना महापात्रा, कहा- मंदबुद्धि हैं

पिछले दिनों मशहूर ऐक्टर का एक बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि के मामले इसलिए सामने आने लगे हैं क्योंकि महिलाएं बाहर निकलकर काम करने लगी हैं। मुकेश खन्ना के इस बयान की काफी आलोचना की गई थी। अब अपनी बेबाकी के लिए मशहूर ऐक्ट्रेस ने भी मुकेश के बयान पर सख्त नाराजगी जताई है। सोना महापात्रा ने बताया 'मंदबुद्धि' सोना ने ट्विटर पर मुकेश खन्ना के बयान वाली न्यूज का एक लिंक शेयर करते हुए लिखा, 'हां, क्योंकि इस व्यक्ति के मुताबिक पुरुषों ने कभी महिलाओं या बच्चों का शोषण घर में नहीं किया है, बेहतर है इन्हें इग्नोर किया जाए, मंदबुद्धि। दुखद सच्चाई यह है कि हमारे चारों ओर काफी ऐसी पिछड़ी सोच वाले लोग हर जगह हैं। परिवर्तन की रफ्तार धीमी है लेकिन वह हो रहा है।' मुकेश खन्ना ने महिला और पुरुष में बताया था अंतर बताते चलें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मुकेश खन्ना ने कहा था, 'मर्द अलग होता है और औरत अलग होती है। औरत की रचना अलग होती है और मर्द की रचना अलग होती है। औरत का काम घर संभालना होता है। ये मी टू की प्रॉब्लम शुरू तब हुई जब महिलाओं ने घर से बाहर निकलकर काम करना शुरू किया। वे आज पुरुषों संग कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहती हैं। लेकिन इससे सबसे ज्यादा वो बच्चा सफर करता है जिसे अपनी मां से दूर होना पड़ता है। वो बच्चा एक आया के साथ रहने को मजबूर होता है और उसके साथ बैठकर क्योंकि सांस भी कभी बहू थी जैसे सीरियल देखता है। मर्द मर्द होता है और औरत औरत रहती है।' बाद में मांगी माफीइस बयान के सामने आने के बाद मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट लिखकर माफी मांगी थी। उन्होंने अपने इस नोट में लिखा कि इस इंटरव्यू को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। मुकेश ने कहा कि वह महिलाओं का काफी सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि वह उनके बयान को गलत तरीक से लिया जा रहा है। मुकेश ने अपनी सफाई में यह भी कहा कि उनका यह कहना बिल्कुल नहीं था कि औरतों के बाहर निकलने के कारण सेक्शुअल हैरसमेंट होते हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Jwqx8N

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.