की मौत के मामले की जांच के लिए जांच की सिफारिश बिहार के मुख्यमंत्री ने की थी। सुशांत के पिता ने बाद में नीतीश कुमार से मिलकर सीबीआई जांच की सिफारिश करने के लिए आभार भी जताया था। अब सुशांत केस के बारे में एक हालिया इंटरव्यू में नीतीश कुमार बोले हैं। उन्होंने कहा है कि अब सीबीआई केस की जांच कर रही है और यह उन्हीं की जिम्मेदारी है। हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ से बात करते हुए नीतीश कुमार ने सुशांत केस पर कहा, 'सीबीआई अभी इस केस की जांच कर रही है और उन्होंने अभी तक केस बंद नहीं किया है। जांच पूरी होने दीजिए। हम लोग अभी चुनावों में व्यस्त हैं।' यहां देखें, क्या बोले नीतीश कुमार: बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मूल रूप से बिहार के ही रहने वाले थे। 14 जून को वह अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे जिसके बाद मुंबई पुलिस ने जांच की थी। बाद में सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती सहित उनके परिवार और सुशांत के सहयोगियों पर आरोप लगाते हुए पटना में केस दर्ज कराया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस केस की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी। इस केस में सीबीआई के अलावा प्रवर्तन निदेशालय सुशांत के फाइनैंशल लेन-देन से संबंधित जांच कर रहा है। सुशांत केस में ड्रग्स का ऐंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी अपनी जांच की और रिया चक्रवर्ती सहित 25 से ज्यादा गिरफ्तारियां की हैं। रिया चक्रवर्ती फिलहाल बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद जेल से जमानत पर रिहा हुई हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/37Yjn7j