Type Here to Get Search Results !

Durgamati Trailer रिव्यू: क्या आपको डरा पाएंगी दुर्गामती के रूप में भूमि पेडनेकर?

हाल में ने अपनी आने वाली फिल्म '' का पोस्टर शेयर किया था। अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म का नाम पहले 'दुर्गावती' था जिसे बदल दिया गया है। इस फिल्म में भूमि एक आईएएस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं जिसके अंदर एक पुरानी रानी दुर्गामती की आत्मा प्रवेश कर जाती है। यह तेलुगू फिल्म 'भागमती' का हिंदी रीमेक है जिसमें लीड रोल अनुष्का शेट्टी ने निभाया था। क्या है ट्रेलर में? फिल्म के ट्रेलर में एक ईमानदार नेता ईश्वर प्रसाद के किरदार में हैं। कुछ भ्रष्ट पॉलिटिशन ईश्वर प्रसाद के खिलाफ साजिश रचते हैं। फिल्म में ने एक सख्त पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है जो चंचल चौहान यानी जेल में सजा काट रही सस्पेंड हो चुकी आईएएस से कहती हैं कि वह ईश्वर प्रसाद के खिलाफ बयान दें। चंचल से पूछताछ के लिए एक पुराने किले का चुनाव किया जाता है जहां चंचल यानी भूमि के भीतर रानी दुर्गामती की आत्मा आ जाती है। रानी किसी से बदला लेने के लिए आई है लेकिन वह किससे बदला लेना चाहती है यह फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। फिल्म में जिशू सेनगुप्ता भी एक महत्वपूर्ण किरदार में दिखाई दे रहे हैं। रिव्यू फिल्म में भूमि पेडनेकर ने एक बेहद चैलेंजिंग रोल निभाया है। इससे पहले ऐसे किरदार में 'भूल भुलैया' में विद्या बालन दिखाई दी थीं। फिल्म का ट्रेलर देखकर पता चलता है कि यह हॉरर के साथ ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म साउथ की फिल्म का रीमेक है तो इसमें वही साउथ वाली लाउडनेस साफ दिखाई देती है। अगर आपने की 'लक्ष्मी' देखी है तो ट्रेलर देखते हुए आपको उसकी याद जरूर आएगी। हालांकि भूमि, दुर्गामती के गेटअप में अच्छी तो लग रही हैं लेकिन बहुत ज्यादा लाउड भी दिख रही हैं। फिल्म का जॉनर हॉरर है लेकिन ट्रेलर देखकर आपको डर का अहसास तक नहीं होगा। अगर आपको साउथ की फिल्में पसंद नहीं हैं तो आपको यह पसंद नहीं आएगा। दुर्गामती से ज्यादा चंचल के किरदार में भूमि अच्छी दिखाई दे रही हैं। अन्य कलाकारों की बात करें तो अरशद वारसी, माही गिल और जीशु सेनगुप्ता काफी कॉन्फिडेंट दिख रहे हैं। देखें, ट्रेलर: अक्षय कुमार भी हैं प्रड्यूसर हाल में खुद हॉरर फिल्म 'लक्ष्मी' में नजर आए अक्षय कुमार इस फिल्म के को-प्रड्यूसर हैं। फिल्म की शूटिंग इसी साल जनवरी में शूरू हुई थी। इसकी शूटिंग मध्य प्रदेश के एक पुराने किले में हुई है। फिल्म को अशोक ने डायरेक्ट किया है और यह 11 दिसंबर को ऐमजॉन प्राइम वीडियो पर ऑनलाइन रिलीज होगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3l4XFl0

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.