सुपरस्टार लगभग 25 साल से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। 2 नवंबर 2020 को शाहरुख खान अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। शाहरुख के बारे में बहुत सी बातें और किस्से बॉलिवुड के गलियारों में घूमते रहते हैं। उनके दिल्ली के दिनों और फिर मुंबई में स्ट्रगल के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन कम ही लोगों को पता है कि एक बार शाहरुख खान ने गैंगस्टर को भी हड़का दिया था। शाहरुख को आते थे धमकी भरे कॉल्स हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पहले अंडरवर्ल्ड का काफी दखल हुआ करता था। शाहरुख को जब सफलता मिलने लगी तो उन्हें गैंगस्टर अबू सलेम और छोटा शकील से धमकियों भरे कॉल्स मिलते थे। अनुपमा चोपड़ा ने अपनी किताब 'किंग ऑफ बॉलिवुड' में बताया है कि एक बार अबू सलेम ने अपने एक नजदीकी प्रड्यूसर की फिल्म में काम करने के लिए शाहरुख खान पर काफी दबाव डाला था। शाहरुख वह फिल्म नहीं करना चाहते थे तो उन्होंने अबू सलेम को तीखा जवाब भी दे दिया था। तब शाहरुख ने अबू सलेम से कहा था, 'क्या मैं तुम्हें बताता हूं कि किसे गोली मारनी है, इसलिए मुझे मत बताओ कि मुझे कौन सी फिल्म करनी है।' शाहरुख ने बहादुरी से किया सामना बताया जाता है कि शाहरुख को अबू सलेम की कॉल तब आई थी जबकि वह यश चोपड़ा की फिल्म 'दिल तो पागल है' की शूटिंग कर रहे थे। तब पहली बार उन्हें अबू सलेम ने कॉल किया था। शाहरुख ने बताया था कि यह उनके लिए काफी दबाव वाला और डरावना अनुभव था। हालांकि उन्होंने इसका बहादुरी से सामना किया और बाद में मुंबई पुलिस ने शाहरुख खान की सुरक्षा बढ़ा दी थी। अलग तरह की भूमिकाएं निभाना चाहते हैं शाहरुख काफी स्ट्रगल के बाद शाहरुख खान ने बॉलिवुड में अपना एक बेहतरीन मुकाम बनाया था। देव आनंद और राजेश खन्ना के बाद सही मायने में वही बॉलिवुड के रोमांटिक सुपरस्टार बने थे। एक समय शाहरुख केवल रोमांटिक फिल्में कर रहे थे और उन्हें ऑफर भी केवल ऐसे ही रोल हो रहे थे। हालांकि बाद में शाहरुख ने स्वदेस, चक दे और माय नेम इज खान जैसी अलग किस्म की भूमिकाएं भी निभाई थीं। शाहरुख अभी भी बिल्कुल अलग तरह की भूमिकाएं निभाना चाहते हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3oN6DX8