Tabu lesser known and interesting facts: तबू आज अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। तबू ने सुनाया था एक मजेदार किस्सा, जब अजय देवगन उनके पीछे उनकी जासूसी किया करते थे।
तबू का आज 50वां जन्मदिन है। इस मौके पर हम बताने जा रहे हैं उनकी लाइफ से जुड़ी कई मजेदार बातें। तबू ने खुद सुनाया था अजय देवगन का वो किस्सा, जब वह ऐक्ट्रेस के भाई के साथ मिलकर उका पीछा किया करते थे।
तबू का सबसे पॉप्युलर नाम 'Toblerone'
तबू आज अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। तब्बसुम फातिमा हासिम यानी तबू को यूं तो 100 से भी अधिक निकनेम हैं, लेकिन सबसे पॉप्युलर नाम 'Toblerone' है। बताया जाता है कि इसी नाम से उनकी ईमेल आईडी भी है। तबू अपनी लाइफ के 50वें पड़ाव पर हैं और अपनी आज भी सिंगल हैं। तबू अपने इंटरव्यू में इसकी वजह भी बता चुकी हैं।
बतौर चाइल्ड ऐक्ट्रेस से शुरू हुआ करियर
90 के दशक से तबू अपनी शानदार ऐक्टिंग का प्रदर्शन करती रहती हैं। हालांकि, सबसे पहली फिल्म साल 1985 में आई 'हम नौजवान' थी जिसमें उन्होंने बतौर चाइल्ड ऐक्ट्रेस काम किया था। तबू अपने एक इंटरव्यू में अजय देवगन को लेकर कुछ किस्सा शेयर कर चुकी हैं।
'जब मैं बड़ी हो रही थी और हम दोनों का रिश्ता वहीं से'
तबू ने कहा था, 'मैं और अजय एक दूसरे को 25 सालों से जानते हैं। वह मेरे कजिन समीर आर्य के पड़ोसी और करीबी दोस्त हैं। वह मेरे उन दिनों का हिस्सा हैं जब मैं बड़ी हो रही थी और हम दोनों का रिश्ता वहीं से है।'
'समीर और अजय मुझपर नज़र रखते'
उन्होंने कहा, 'जब मैं यंग थी, समीर और अजय मुझपर नज़र रखते और जासूसी किया करते। वे मेरे पीछे घूमते थे और जो लड़का मुझसे बात करता था उसे पीटने की धमकी देते थे।'
'आज अगर मैं सिंगल हूं तो सिर्फ अजय देवगन की वजह से'
यह किस्सा सुनाते हुए आगे कहा था, 'ये दोनों बहुत बड़े बदमाश थे। आज अगर मैं सिंगल हूं तो सिर्फ अजय देवगन की वजह से ही। मैं चाहती हूं उसे अपने किए पर अफसोस हो।'
तबू के 100 से अधिक निकनेम
तबू के मजेदार निकनेम में Tabs, Tubs, Tubby, Tobler, Toblerone जैसे कई नाम हैं। कहते हैं तबू के 100 से अधिक निकनेम हैं।
स्क्रीन पर रोने के लिए करनी पड़ती है मेहनत
तबू यूं तो अपनी जानदार ऐक्टिंग की वजह से जानी जाती हैं, लेकिन आपको उनके रोने वाले सीन के बारे में एक बात जानकर हंसी आ जाएगी। तबू ने कहा था- वह कभी भी स्क्रीन पर असली आंसू नहीं बहा सकतीं और रोने के लिए उन्हें ग्लिसरीन का सहारा लेना पड़ता है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2GqOay9