सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स के ऐंगल से जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मामले में पूछताछ के लिए की मैनेजर को समन भेजा था। हालांकि करिश्मा प्रकाश पूछताछ में शामिल होने नहीं आईं और उन्होंने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में याचिका लगाई थी। अब ने कोर्ट में कहा है कि वह जमानत याचिका की सुनवाई तक यानी 7 नवंबर तक करिश्मा प्रकाश को गिरफ्तार नहीं करेगी। स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में एनसीबी ने अपना जवाब दाखिल करते हुए कहा करिश्मा प्रकाश की अंतरिम जमानत वाली याचिका का विरोध किया। एनसीबी ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान मौजूद रहने की याचिका भी दाखिल की है। बता दें कि हाल में एनसीबी के अधिकारियों ने बताया था कि उन्होंने करिश्मा को पूछताछ का समन भेजा था लेकिन उनसे किसी भी तरह का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। हालांकि करिश्मा के वकील ने कोर्ट में कहा है कि वह जांच में एनसीबी का सहयोग करेंगी और एनसीबी ऑफिस में मौजूद रहेंगी। मामले की अगली सुनवाई 7 नवंबर को होनी है। बता दें कि हाल में खबर आई थी कि करिश्मा ने KWAN टैलंट मैनेजमेंट कंपनी में अपनी पोजिशन से इस्तीफा दे दिया है। एक सूत्र ने कन्फर्म किया है कि करिश्मा ने 21 अक्टूबर 2020 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया और अब वह कंपनी की कर्मचारी नहीं हैं। रिजाइन से पहले वह दीपिका पादुकोण के साथ जुड़ी हुई थीं। इससे पहले एनसीबी ने करिश्मा प्रकाश को 28 अक्टूबर को पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस में हाजिर होने का समन भेजा था लेकिन वह पूछताछ के लिए नहीं आई थीं। गौरतलब है कि एनसीबी के छापे में करिश्मा प्रकाश के घर से 1.7 चरस और सीबीडी ऑयल की 2 बोतलें भी बरामद की गई थीं। करिश्मा से पहले भी एनसीबी ने पूछताछ की थी। करिश्मा के अलावा एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह से भी पूछताछ की थी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2I5RLCs