टोक्यो, 25 सितंबर (आईएएनएस) जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के महासचिव एंटोनियो गुटेरस को बताया कि जापान कोविड-19 महामारी से लड़ाई में संयुक्त राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ सहयोग करना जारी रखेगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि करीब 20 मिनट के टेलीकॉन्फ्रेंस में गुटेरस ने कहा कि वह वैश्विक महामारी से लड़ने में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के प्रयासों के तहत जापान की प्रतिबद्धता और संकल्प की सराहना करते हैं।
इस सप्ताह की शुरुआत में गुटेरस ने कोविड-19 महामारी को दूर करने के लिए वैश्विक एकजुटता की अपील की थी।
बातचीत के दौरान गुरुवार को दोनों ने जलवायु परिवर्तन और शांति बनाए रखने वाली गतिविधियों के साथ ही कई क्षेत्रों में सहयोग जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।
शिंजो आबे के बाद जापान के प्रधानमंत्री के तौर पर पदभार संभालने के बाद सुगा और गुटेरस के बीच यह पहली बातचीत थी।
विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि गुटेरस ने जापान के प्रधानमंत्री बनने पर सुगा को बधाई दी।
एमएनएस
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2UlWi7q https://ift.tt/33XgVdt