फिल्मों की टैलेंटेड ऐक्ट्रेस लंबे समय तक बड़े पर्दे से गायब रही थीं लेकिन पिछले कुछ सालों में उन्होंने शानदार वापसी की है। नीना अब केवल मां वाले किरदारों में नहीं बल्कि अलग-अलग तरह के किरदार निभा रही हैं। उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल की ग्लैमरस तस्वीरें भी अक्सर चर्चा में रहती हैं। हाल में नीना गुप्ता ने टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम के विकी लालवानी से अपने करियर, पर्सनल लाइफ और बेटी के बारे में खुलकर बात की। 'उस समय मेरे लिए रोल ही नहीं थे' नीना गुप्ता एक लंबे समय तक फिल्मों से गायब रहीं। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'उस समय मेरी उम्र की महिला के लिए रोल ही नहीं थे। मुझे लगता है कि मैंने फिल्म 'साथ साथ' में कॉमिक रोल करके लीड रोल के लिए अपने दरवाजे ही बंद कर लिए। फिल्मों में आपको काफी प्लानिंग के हिसाब से चलना होता है। बाद में मुझे निगेटिव किरदार मिलने लगे। इसके बाद मुझे अच्छे रोल मिलने बंद हो गए लेकिन किस्मत से मुझे 'बधाई हो' जैसी बेहतरीन फिल्म मिल गई।' पर्सनल लाइफ के कारण टाइपकास्ट किया गया नीना गुप्ता का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री में उनकी पर्सनल लाइफ के कारण उन्हें काफी टाइपकास्ट किया गया। उन्होंने कहा, 'हमारे यहां आपकी इमेज के हिसाब से आपको रोल मिलते हैं। ये बहुत अजीब है क्योंकि अगर इस हिसाब से देखें तो एक डॉक्टर का रोल निभाने के लिए डॉक्टर को बुलाना चाहिए या एक वकील का रोल वकील से ही करवाया जाना चाहिए। एक ऐक्टर हर तरह के किरदार निभा सकता है इसलिए आखिर क्यों किसी को टाइपकास्ट किया जाए। हालांकि अब यह सब धीरे-धीरे बदल रहा है।' फिल्मों से इतर सोशल मीडिया पर ग्लैमरस इमेज सोशल मीडिया पर नीना गुप्ता अपनी ग्लैमरस इमेज के लिए जानी जाती हैं जबकि फिल्मों में वह इसके बिल्कुल उलट नजर आती हैं। इस बारे में वह कहती हैं, 'मैं जैसी रीयल लाइफ में हूं वैसी ही सोशल मीडिया पर नजर आती हूं। जैसे मैं घर पर हमेशा शॉर्ट्स में रहती हूं। शायद पहले लोग मुझे नोटिस नहीं कर रहे थे। और फिर में एक ऐक्टर हूं तो मैं एक गांव की महिला से लेकर एक ग्लैमरस लेडी का भी किरदार निभा सकती हूं। ऊपर वाले में मुझे ऐसी बॉडी और चेहरा दिया है कि मैं हर तरह के किरदार निभा सकती हूं।' 'मैंने मसाबा से सॉरी बोला' एक वक्त था जब नीना गुप्ता ने अपनी बेटी मसाबा को फिल्मों में जाने से रोका था। अब हाल में मसाबा ने वेबसीरीज 'मसाबा मसाबा' से ऐक्टिंग डेब्यू किया है जिसमें उनके किरदार को काफी पसंद किया गया है। इस बारे में पूछे जाने पर नीना गुप्ता कहती हैं, 'मैंने हाल ही में मसाबा से सॉरी बोला है। जब मैंने सॉरी बोला तो वह हंस पड़ी। मुझे लगता है कि अब वह अपने फैशन डिजाइनिंग के बिजनस के अलावा ऐक्टिंग भी करना चाहती है। वह कई काम एक साथ कर सकती है। एक ही जीवन है, अगर उसमें कोई कुछ एक से ज्यादा काम करना चाहता है तो इसमें क्या बुराई है।' मसाबा के तलाक से हुआ था दुख कुछ दिनों पहले नीना गुप्ता की बेटी मसाबा का अपने पति मधु मंटेना से तलाक हो गया था। इस पर नीना गुप्ता कहती हैं कि उन्हें इस बात से काफी दुख हुआ था। वैसे नीना का मानना है कि आज के दौर में शादियां इसलिए नहीं टिक पा रही हैं क्योंकि महिलाएं स्वतंत्र हो गई हैं और वह पुरुषों की किसी भी फालतू बकवास को सहन नहीं करती हैं क्यों वह कमाने लगी हैं और पुरुषों पर निर्भर नहीं हैं। 'बिना शादी के समाज में इज्जत नहीं मिलती' नीना गुप्ता ने जब शादी दिल्ली के बिजनसमैन विवेक मेहरा से शादी की थी तो उस समय उन्होंने मसाबा को शादी के बारे में कैसे बताया, इस पर वह कहती हैं, 'सच कहूं तो मुझे मसाबा को बताना नहीं पड़ा। विवेक और मैं लगभग 8-10 सालों से साथ थे। वह मेरे घर मुंबई आया करते थे और मैं उनके पास दिल्ली जाया करती थी। जब मैंने मसाबा को बताया कि मैं शादी करना चाहती हूं तो वह जानना चाहती थी कि आखिर मैं शादी क्यों करना चाहती हूं। तब मैंने मसाबा को बताया कि इस समाज में रहने के लिए शादी जरूरी है वरना समाज में आपको इज्जत नहीं मिलती है। इसके बाद मसाबा मेरी बात को समझ गई। हालांकि मुझे मसाबा से यह बात करने में काफी अजीब लगा था।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jdMHtq