सोल, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने बुधवार को देश के लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सफल होगी और महामारी के पतन से अर्थव्यवस्था की रक्षा करेगी।
समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, उन्होंने चुसेओक, कोरियाई शरद ऋतु फसल उत्सव के अवसर पर जनता के लिए एक वीडियो संदेश दिया।
मून ने अवकाश अवधि के पहले दिन कहा, हम एक कठिन समय में चुसेओक मना रहे हैं। इस साल का चुसेओक गुरुवार को पड़ रहा है।
दक्षिण कोरियाई कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए एक राष्ट्रीय अभियान के बीच सबसे बड़े वार्षिक समारोहों में से एक के लिए एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं।
सरकार ने अनुरोध किया है कि लोगों को छुट्टियों के दौरान परिवारों से मिलने जाने या यात्रा करने से बचना चाहिए।
मून और प्रथम महिला किम जुंग-सूक भी आधिकारिक निवास पर ही रहने की योजना बना रहे हैं।
मून ने जोर देते हुए कहा, सरकार निश्चित रूप से उन लोगों को कीमत चुकाएगी जिन्होंने वायरस को नियंत्रित करने और अर्थव्यवस्था की रक्षा करने में सफल होकर कठिनाइयों का सामना किया है।
उन्होंने कहा कि यह सामाजिक सुरक्षा के जाल को और मजबूत करेगा और सह-समृद्धि की ओर बढ़ेगा।
राष्ट्रपति ने चिकित्साकर्मियों, पुलिस और दमकलकर्मियों की उनकी समर्पित सेवाओं के लिए सराहना की।
वीएवी-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2UlWi7q https://ift.tt/2S8dLy8