ढाका, 28 सितंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश ने सऊदी अरब से अनुरोध किया है कि वह दोनों देशों के बीच फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाए, ताकि ढाका में फंसे प्रवासी अपने कार्यस्थलों पर वापस लौट सकें।
द डेली स्टार अखबार ने बताया कि विदेश मंत्री ए.के. अब्दुल मोमन ने रविवार की शाम सऊदी में अपने समकक्ष प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद से टेलीफोन पर हुई बातचीत में यह अनुरोध किया।
बांग्लादेश ने सउदी से बिमान बांग्लादेश-एयरलाइंस को ढाका-दम्मम मार्ग पर फ्लाइट्स संचालित करने की अनुमति देने का आग्रह किया।
वर्तमान में एयरलाइन को रियाद, मदीना और जेद्दा के लिए ही उड़ानें संचालित करने की अनुमति है।
पिछले हफ्ते सऊदी सरकार ने अपने यहां कार्यस्थलों पर प्रवासियों की वापसी में आ रही रुकावटों को समाप्त करने के मुद्दे पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी।
एसडीजे-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2UlWi7q https://ift.tt/3n0i9NN