कुआलालंपुर, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। मलेशिया के सत्तारूढ़ गठबंधन ने साबाह राज्य में एक महत्वपूर्ण चुनाव जीता है। मीडिया ने यह जानकारी दी।
समाचार पत्र द स्टार मलेशिया के मुताबिक, शनिवार के चुनाव में, गबुनगन रकत साबाह (जीआरएस) ने अनाधिकृत रूप से 38 सीटें जीतने के बाद जीत का दावा किया।
जीआरएस में प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासिन का पेरिकटन नेशनल (पीएन), बारिसन नेशनल और पार्टी बेसर्तु साबाह शामिल हैं।
यह एक अनौपचारिक गठबंधन है और तीन अलग-अलग लोगो के तहत चुनाव लड़ा गया।
जीआरएस ने यह भी घोषणा की है कि वह रविवार को साबाह के मुख्यमंत्री के लिए अपने दावेदार के नाम का एलान करेगा।
चुनाव से पहले, मुइहिद्दीन ने कहा था कि साबाह में एक जीत सत्तारूढ़ गठबंधन की स्थिरता को लेकर अनिश्चितता को समाप्त करने के उद्देश्य से समय पूर्व राष्ट्रीय चुनावों का मार्ग प्रशस्त कर सकती है, जिसकी संसद में दो-सीट से बहुमत है।
वीएवी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2UlWi7q https://ift.tt/3451pfI