अनलॉक 5 के तहत 15 अक्टूबर से थिअटर और मल्टीप्लेक्स खुलने की घोषणा हो चुकी है। इस अनाउंसमेंट के साथ ने खुशी जताई। उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर ने उनका मजाक उड़ाया। अभिषेक ने बड़े धैर्य के साथ उस ट्रोल को तगड़ा जवाब दिया है। अभिषेक ने पॉजिटिव तरीके से दिया जवाब सिनेमाहॉल खुलने की खबर के साथ अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, इस हफ्ते की सबसे अच्छी खबर। इस पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, लेकिन क्या आप फिर भी जॉबलेस नहीं रहने वाले? इस पर अभिषेक बच्चन ने जवाब दिया, दुख की बात है कि ये आपके (दर्शकों) के हाथ में हैं। अगर आपको हमारा काम पसंद नहीं आएगा, हमें हमारा अगला काम नहीं मिलेगा। इसलिए हम अपनी पूरी काबिलियत से बेहतरीन काम करते हैं और उम्मीद करते हैं कि सब बेहतरीन हो। जुलाई में हुआ था कोरोना, बॉब बिस्वास में आएंगे नजर यह पहला मौका नहीं है जब अभिषेक ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार हुए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स उन पर अक्सर इस तरह के कॉमेंट्स करते हैं और वह ऐसे ही पोलाइटली लोगों का मुंह बंद करवाने के लिए जाने जाते हैं। जुलाई में अभिषेक बच्चन को कोरोना हुआ था। ठीक हेने के बाद वह जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता की सगाई में देखे गए थे। वर्कफ्रंट पर बात करें तो अभिषेक 'बॉब बिस्वास' में लीड रोल में नजर आएंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3in8FJ0