Type Here to Get Search Results !

समझौता होने तक तालिबान की ओर से स्थायी संघर्ष विराम नहीं : खलीलजाद

काबुल, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान सुलह के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जल्माय खलीलजाद ने कहा है कि तालिबान व्यापक संघर्ष विराम के लिए तब तक सहमत नहीं होगा, जब तक कि राजनीतिक समझौता नहीं हो जाता।

टोलो न्यूज ने शनिवार को खलीलजाद द्वारा पीबीएस न्यूज मैगजीन को दिए साक्षात्कार के हवाले से बताया, तालिबान तब तक व्यापक और स्थायी संघर्ष विराम को स्वीकार नहीं करेगा, जब तक कि कोई राजनीतिक समझौता नहीं हो जाता है और कहीं और इसी तरह का अभूतपूर्व संघर्ष नहीं है। मुझे लगता है कि वे हिंसा में कमी कर सकते हैं, उन्होंने कहा है कि वे इस पर विचार करेंगे जो इस बात पर निर्भर करता है कि प्रस्ताव क्या है। सरकार भी इसे लेकर सर्पोटिव है।

खलीलजाद ने कहा कि अमेरिका हिंसा में कमी के लिए अफगान सरकार और तालिबान के साथ काम करने के लिए तैयार है।

उनकी टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब तालिबान द्वारा अफगानिस्तान में कई क्षेत्रों में हमलों को अंजाम देना जारी है।

हिंसा की ताजा घटनाओं में, बदख्शन, ताखर प्रांत के तालुकान और कुंदुज प्रांत में हिंसा देखने को मिली है।

रिपोटरें से पता चलता है कि वर्तमान में देश के 10 प्रांतों में हिंसा बढ़ रही है।

अफगान सुरक्षा एजेंसियों के आंकड़ों के आधार पर, पिछले दो हफ्तों में तालिबान ने विभिन्न क्षेत्रों में 350 ऑपरेशन शुरू किए, जिससे 20 नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 80 अन्य घायल हो गए।

तालिबान ने हालांकि इन आंकड़ों को खारिज कर दिया है, और कहा कि अफगान बलों द्वारा मोर्टार हमलों के परिणामस्वरूप ये मौतें हुई हैं।

वीएवी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
There is no permanent ceasefire from Taliban till agreement is reached: Khalilzad
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2UlWi7q https://ift.tt/30bt51u

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.