महान सिंगर एसपी बाला सुब्रमण्यम इस दुनिया में नहीं रहे। अगस्त के महीने में कोरोना से संक्रमित हुए बाला सुब्रमण्यम इस वायरस के खिलाफ जंग हार गए। हॉस्पिटल में ऐडमिट होने पर उन्होंने एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में उन्होंने अपने लक्षण बताए थे। कहा था कि बहुत-बहुत हल्के लक्षण हैं। मैं 2 दिन में अस्पताल से वापस आ जाऊंगा। डॉक्टर्स ने कहा था घर पर हो सकते हैं ठीक 2-3 दिन से मुझे थोड़ी तकलीफ है। सीने में जकड़न है जो कि एक सिंगर के लिए बेकार की बात है। सर्दी-जुकाम है और बुखार आ जा रहा है। इसके अलावा कोई दिक्कत नहीं है। फिर भी मैं इनको हल्के में नहीं लेना चाहता था। इसलिए मैंने हॉस्पिटल जाकर चेक करवाया। मुझे बहुत-बहुत हल्का कोरोना पॉजिटिव निकला। डॉक्टर्स ने मुझे दवा देकर कहा कि तुम घर पर रुककर ठीक हो सकते हो। ये दवाएं लो औऱ ठीक हो जाओगे। लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाहता था। परिवार के लोगों के साथ मैं ऐसा नहीं करना चाहता था। वे लोग बहुत चिंतित हैं और अकेला नहीं छोड़ेंगे। इसलिए मैं अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। यहां अच्छे डॉक्टर्स और दोस्त हैं। मेरी हेल्थ अच्छी है, किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं। मुझे फोन करके परेशान न हों कि मेरी हेल्थ कैसी है। मुझे सिर्फ जुकाम है, बुखार भी ठीक हो गया है। 2 दिन में मैं डिस्चार्ज हो जाऊंगा और घर पहुंच जाऊंगा। बहुत सारे लोग मुझे फोन कर रहे हैं। मैं सबके फोन नहीं उठा सकता। मैं यहां आराम करने आया हूं। बेटे ने दी निधन की जानकारी एसपी बाला सुब्रमण्यम के बेटे एसपी चरण बीच-बीच में उनकी हेल्थ से जुड़े अपडेट्स देते रहे हैं। बीच में उनकी हालत काफी बिगड़ने के बाद इसमें काफी सुधार हुआ था। गुरुवार शाम हॉस्पिटल ने स्टेटमेंट जारी करके बताया था कि उनकी हालत एक बार फिर से क्रिटिकल हो गई है। शुक्रवार (25 सितंबर) दोपहर 1:04 मिनट पर उनके निधन की खबर आ गई।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/33YMLGP