बॉलिवुड ड्रग सिंडिकेट की जांच कर रही नारकोटिक्स ब्यूरो के हाथ एक बड़ा सबूत लगा है। एक ओर जहां एनसीबी की रडार पर 50 से अधिक सिलेब्रिटीज हैं, वहीं जांच ब्यूरो को रकुलप्रीत सिंह और रिया चक्रवर्ती के बीच ड्रग चैट मिलने की भी खबर है। शुक्रवार को एनसीबी गेस्ट हाउस में रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ हो रही है। ऐसे में ड्रग चैट सामने आने के बाद उनके लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। रिया ने लिया था रकुलप्रीत का नाम 'आजतक' की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका पादुकोण के ड्रग चैट के बाद अब रकुलप्रीत सिंह की ड्रग्स चैट भी ब्यूरो को मिले हैं। इस चैट में रकुल और रिया के बीच ड्रग्स को लेकर बातचीत हो रही है। रिया चक्रवर्ती ने अपनी पूछताछ में रकुलप्रीत सिंह और सारा अली खान का नाम लिया था। जबकि चैट के सामने आने के बाद ही एनसीबी ने रकुलप्रीत को जल्दी से जल्दी समन भेजने का फैसला किया। एनसीबी को उम्मीद है कि रकुल से पूछताछ में कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं। करिश्मा प्रकाश कर सकती है कई बड़े खुलासे हालांकि, पहले रकुल से पूछताछ होगी और दोपहर बाद करिश्मा से पूछताछ होगी। करिश्मा और दीपिका के ड्रग चैट में साफ तौर पर दिख रहा है कि दीपिका उसमें करिश्मा से ड्रग्स मांग रही हैं और करिश्मा वह मुहैया भी करवा रही हैं। सैंडलवुड ड्रग रैकेट से भी तो लिंक नहीं? रकुलप्रीत सिंह बॉलिवुड के साथ ही साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर चुकी हैं। सैंडलवुड में भी इन दिनों ड्रग्स की खाक छानी जा रही है। ऐसे में रकुलप्रीत से उस बारे में भी सवाल जवाब हो सकते हैं। रकुलप्रीत गुरुवार रात को हैदराबाद से मुंबई लौटी हैं। वह हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। उन्हें गुरुवार को ही एनसीबी के सामने पेश होना था। लेकिन रकुलप्रीत की टीम ने समन नहीं मिलने का 'बहाना' बनाया और अब शुक्रवार को पूछताछ के लिए पहुंची हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3i5mP1c