'' में अली गोनी की एंट्री के बाद धमाल मचने वाला है। जैस्मिन भसीन जहां अली की एंट्री के बाद खुद को बेहतर महसूस कर रही हैं, वहीं वह अब कैप्टन बनने के लिए पूरा दम दिखाती नजर आएंगी। लेकिन इसके साथ ही घर में जैस्मिन के इरादों पर शक गहरा रहा है। अब तक रुबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला से जैस्मिन की खूब पटती थी, लेकिन अब रुबिना को जैस्मिन के इरादों पर शक होने लगा है। इसके साथ ही गुरुवार के एपिसोड में अली के कारण जैस्मिन और पवित्रा में भी तकरार होने वाली है। अभिनव से बोली रुबिना- जैस्मिन पर भरोसा मत करो शो मेकर्स ने जो प्रोमो जारी किया है, उसमें रुबिना अपने पति अभिनव को समझा रही हैं कि वह जैस्मिन पर पूरा भरोसा नहीं करें। अभिनव इस बात से चौंक जाते हैं। गुरुवार को भी बुधवार वाला टास्क जारी रहेगा और इस कारण एक बार फिर घर में घमासान होगा। जैस्मिन किसी भी सूरत में यह टास्क जीतना चाहती हैं, वहीं रेड ज़ोन में मौजूद कंटेस्टेंट भी पूरा जोर लगाते नजर आएंगे। पवित्रा और जैस्मिन में अली के कारण झगड़ा इलिमेशन के लिए वोटिंग ट्रेंड के जो आंकड़े आए हैं, रिपोट्स के मुताबिक तलवार नैना सिंह और शार्दुल पंडित पर लटकी है। जबकि रुबिना और राहुल वैद्स सेफ हैं। दूसरी ओर, गुरुवार को पवित्रा फोन लाइन पर अली से बात करती हुई नजर आती हैं और इस कारण जैस्मिन भड़क जाती हैं। पवित्रा कहती हैं कि अली उनके भी दोस्त हैं और वह बात करना चाहती हैं तो करेंगी। जैस्मिन और पवित्रा के बीच इस कारण बहस होने वाली है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3p0Qqhd