सुपरस्टार की '' सीरीज की दोनों फिल्मों को दुनियाभर में काफी पसंद किया गया था। एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनीं ये दोनों अगर आपने अभी तक बड़े पर्दे पर नहीं देखी हैं तो आपके पास फिर एक मौका है। जल्द ही ये दोनों फिल्में एक हफ्ते के अंतराल पर रिलीज होने जा रही हैं। ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इस बारे में बताया है। तरण ने अपने ट्वीट में बताया है कि बेहद सफल रही ये दोंनों फिल्में सिनेमाघरों में फिर से रिलीज की जा रही हैं। 'बाहुबली' कल यानी 6 नवंबर को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अगले हफ्ते शुक्रवार 13 नवंबर को 'बाहुबली 2' रिलीज की जाएगी। देखें, तरण आदर्श का ट्वीट: बता दें कि फिल्म में प्रभास के अलावा राणा दग्गुबाती, , , अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, सत्यराज, नसार जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में थे। यह फिल्म तेलुगू भाषा में बनाई गई थी। इसके हिंदी वर्जन को करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्शंस ने रिलीज किया था। बाहुबली को भारत सरकार का नैशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/32eCqGW