Jaan Kumar Sanu says My father kumar sanu has no right to speak about my upbringing: 'बिग बॉस' के घर से निकलते ही जान कुमार सानू ने अपने पिता कुमार सानू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। जान ने कहा है कि कुमार सानू ने कभी एक पिता की जिम्मेदारियां नहीं उठाईं, ऐसे में उन्होंने बिल्कुल भी अधिकार नहीं है कि वह उनकी परवरिश पर सवाल उठाएं।
जान कुमार सानू 'बिग बॉस 14' से इविक्ट होकर अपने घर लौट चुके हैं। रियलिटी शो में जान को लेकर नेपोटिज्म का मुद्दा उठा। जान पर मराठी भाषा के अपमान का आरोप लगा। तब जान के पिता कुमार सानू ने वीडियो मेसेज के जरिए जान का पक्ष रखा था। हालांकि, इस दौरान उन्होंने जान की परवरिश पर भी सवाल उठाए थे। ऐसे में अब शो से बाहर आकर जान कुमार सानू ने अपने पिता कुमार सानू पर निशाना साधा है। जान ने सीधे शब्दों में कहा कि कुमार सानू ने कभी पिता की जिम्मेदारी नहीं उठाई, ऐसे में उन्हें परवरिश पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है।
'पिता हमारी जिंंदगी का हिस्सा नहीं रहे'
हमारे सहयोगी 'ईटाइम्स' से बातचीत में जान ने कहा, 'हम तीन भाई हैं और तीनों की परवरिश मां रीटा भट्टाचार्य ने ही की है। मेरे पिता कभी हमारी जिंदगी का हिस्सा नहीं रहे हैं। मुझे नहीं पता कि उन्होंने कभी मुझे सपोर्ट या प्रमोट क्यों नहीं किया, यह बात आप उन्हीं से पूछिए। बहुत से सिलेब्रिटीज हैं जो तलाक लेते हैं और दोबारा शादी करते हैं। भले ही वह अपनी पूर्व पत्नी से बात नहीं करते, लेकिन अपने बच्चों की जिम्मेदारी लेते हैं। जबकि मेरे पिता ने कभी ऐसा नहीं किया।'
'जब जिम्मेदारी नहीं उठाई तो बोलने का भी हक नहीं'
जान ने आगे कहा, 'मेरे पित कुमार सानू ने हम सभी से कोई संपर्क रखने से भी इनकार कर दिय था। कुछ समय पहले उन्होंने मेरी परवरिश पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया था। फिर उसके बाद एक और वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह मेरे काम को सपोर्ट कर रहे हैं। मुझे लगता है कि वह मिक्स्ड फीलिंग रखते हैं। मैंने दोनों वीडियोज नहीं देखते हैं। लेकिन मेरा मानना है कि जब आपने पिता की कोई जिम्मेदारी नहीं उठाई, तो आपको परवरिश पर सवाल उठाने का भी अधिकार नहीं है।'
'कोई पिता अपने बेटे के खिलाफ नहीं बोलता'
जान कुमार सानू यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, 'कोई पिता अपने बेटे के खिलाफ नहीं बोलता। खासकर सोशल मीडिया पर तो बिल्कुल नहीं। मुझे उनकी इस बात से बहुत दुख है। लेकिन सच्चाई यह भी है कि वह मेरे पिता हैं और वो चाहे जैसे भी हों, मैं उनके खिलाफ नहीं जा सकता। यही मेरी परवरिश है। किसी को भी मेरी परवरिश पर सवाल उठाने का हक नहीं है। मैं मानता हूं कि मुझसे अनजाने में गलती हुई थी। मैंने जान-बूझकर मराठी भाषा के खिलाफ नहीं बोला था।'
'जो भी हूं, मां की परवरिश के बूते हूं'
जान कहते हैं कि कुमार सानू ने उनकी या उनके भाइयों या मां की कोई जिम्मेदारी नहीं उठाई। जान कहते हैं कि यह उनकी मां की दी हुई परवरिश ही है कि उन्होंने अपने बूते अपना रास्ता चुना और सफलता पाई है।
'मराठी, महाराष्ट्र से बहुत प्यार है मुझे'
'बिग बॉस' में मराठी भाषा के अपमान के आरोपों पर जान कहते हैं, 'शो के दौरान लोगों ने मेरी बात को गलत तरीके से लिया। शो के कॉन्सेप्ट के मुताबिक सिर्फ हिंदी में बात करनी होती है। मैं इसी पर फोकस कर रहा था। मैं मुंबई में पला बढ़ा हूं। मुझे मराठी भाषा से कोई परेशानी नहीं है। लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की मेरी कोई मंशा नहीं थी। मैंने खुद मराठी भाषा में कई गाने गाए हैं। मैं महाराष्ट्र, मराठी और इस शहर के खिलाफ कभी नहीं जाऊंगा।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2UTKmJi