दुबई, 23 नवंबर (आईएएनएस)। दुबई में रहने वाले एक भारतीय शख्स ने दावा किया है कि देर रात सोते वक्त उनके घर पर सर्जिकल मास्क पहने चोरों ने हमला किया है। मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है।
गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई कोर्ट ऑफ फस्र्ट इंस्टेंस में रविवार को सुनवाई हुई कि अगस्त में बुर दुबई इलाके में तीन पाकिस्तानी आदमी एक विला में जबरदस्ती घुस आए थे और कुछ चीजों को चुराने के मकसद से घर में रहने वाले लोगों पर इस्पात की एक छड़ी से हमला किया था।
33 वर्षीय पीड़ित भारतीय शख्स ने कहा कि रात को जब वह सो रहे थे, उस वक्त अचानक बिजली चली गई थी और इसके कुछ देर बाद उन पर हमला बोला गया था।
हमलावरों ने पीड़ित के चेहरे पर एक प्लास्टिक की थैली डाल दी और उनके मुंह को टेप से बंद कर दिया। वे उनका मोबाइल फोन, लैपटॉप, नकदी और क्रेडिक कार्ड चुरा ले गए।
पीड़ित के हवाले से गल्फ न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में आगे कहा, मैं किसी तरह से प्लास्टिक और टेप को चेहरे पर से हटाकर कमरे से बाहर गया। मैं अपने रूममेट के पास गया और हमलावरों का पीछा करने का प्रयास किया।
हमलावरों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो की तलाश जारी है।
एएसएन/एएनएम
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2UlWi7q https://ift.tt/338TXAC