हाल ही में आंत्रप्रिन्योर गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। उनके वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर छाए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान काजल ने गौतम के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कैसे लॉकडाउन उनको और करीब ले आया। 10 साल से है गौतम से दोस्ती Vogue से बातचीत में काजल ने बताया कि उन्हें 10 साल पहले दोस्तों ने मिलवाया था। दोनों की केमिस्ट्री तुरंत जम गई। उन्होंने बताया, मैंने गौतम के साथ करीब 3 साल तक डेटिंग की और 7 साल तक हम दोस्त थे। हम दोस्ती की हर स्टेज पर आगे बढ़े और एक-दूसरे की जिंदगी के लिए बहुत इम्पॉर्टेंट बन गए। लॉकडाउन ने दिया मिस करने का वक्त काजल ने बताया, हमें एक-दूसरे से मिलने की आदत पड़ गई थी। कोई भी सोशल पार्टी, प्रफेशनल काम या कुछ भी हो वे अक्सर मिलते रहते थे। लॉकडाउन के बीच दोनों एक हफ्ते के लिए एक-दूसरे से नहीं मिल पाए। तभी एक ग्रॉसरी स्टोर पर मास्क के पीछे से एक-दूसरे की झलक दिखी तो अहसास हुआ कि हम साथ रहना चाहते हैं। शादी को लेकर इम्प्रेसिव था प्रपोजल काजल बताती हैं कि गौतम बिल्कुल भी फिल्मी नहीं हैं। इसलिए उनको प्रपोजल भी फिल्मी स्टाइल में नहीं मिला था। उन्होंने बताया कि गौतम के साथ शादी को लेकर इमोशनल बातचीत हुई थी। गौतम ने इस तरह से काजल के साथ अपना भविष्य बिताने की फीलिंग्स जाहिर की कि उन्हें यकीन हो गया कि वह अपनी जिंदगी उनके साथ बिताना चाहती हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3kTXQ3k