Type Here to Get Search Results !

राष्ट्रीय और राज्य स्तर के अधिकांश पोल में ट्रंप से आगे हैं बाइडेन

वाशिंगटन, 3 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों के अधिकांश राष्ट्रीय-स्तर और राज्य-स्तरीय प्री-पोल में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आगे हैं।

द हिल न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, चुनाव की पूर्व संध्या पर बाइडेन मिशिगन, पेनसिल्वेनिया, विस्कॉन्सिन, फ्लोरिडा, ओहायो और जॉर्जिया में ट्रंप से आगे थे, जबकि इन राज्यों ने 2016 के चुनाव में ट्रंप को वोट दिया था।

वहीं फाइवथर्टीएट फोरकास्टिंग मॉडल के मुताबिक बाइडेन के चुनाव जीतने की संभावना 90 प्रतिशत है। वर्तमान में बाइडेन को राष्ट्रीय स्तर पर 52 प्रतिशत, और ट्रंप को 44 प्रतिशत समर्थन प्राप्त है।

पेंसिल्वेनिया में दोनों उम्मीदवारों ने आखिरी समय में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। एनबीसी न्यूज-मैरिज पोल ने सोमवार को बाइडेन को 5 अंकों की बढ़त दी है। इसी बीच रियलक्लीयर पॉलिटिक्स ने पूर्व उप-राष्ट्रपति को राष्ट्रपति पर 4.3 प्रतिशत अंक की बढ़त दी।

मिशिगन में ट्रंप ने सोमवार को प्रचार किया था और बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ 31 अक्टूबर को रैली की थी, वहां अधिकांश पोल में बाइडेन को 7 प्रतिशत की बढ़त थी। इसी तरह विस्कॉन्सिन में भी अधिकांश पोल में बाइडेन आगे थे।

रियलक्लियर पॉलिटिक्स ने बाइडेन को ट्रंप पर 6.6 प्रतिशत अंक की बढ़त दिलाई, जबकि फाइवथर्टीएट के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति के इस राज्य में जीतने की 94 प्रतिशत संभावना है। फ्लोरिडा बनाने और बिगाड़ने वाला राज्य है, यहां दोनों प्रतिद्वंदियों में तगड़ी टक्कर है। क्विनिपियाक यूनिवर्सिटी पोल ने फ्लोरिडा में बाइडेन को 5 अंक से आगे दिखाया है।

मिनेसोटा, ओहायो और नेवाडा में पूर्व उपराष्ट्रपति क्रमश: 4.3, 4 और 3.6 प्रतिशत अंकों से आगे चल रहे थे। सोमवार को जारी हुए एनबीसी न्यूज-मैरिज पोल ने एरिजोना में दोनों उम्मीदवारों को 48 प्रतिशत अंक दिए। वहीं नॉर्थ कैरोलाइना में ट्रंप बाइडेन से आधा प्रतिशत अंक से आगे थे।

एसडीजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Biden is ahead of the trump in most polls at the national and state level
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2UlWi7q https://ift.tt/35XuomO

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.