ऐक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू के साथ शादी कर नई पारी की शुरुआत की है। काजल ने अपने पति गौतम का हाथ चूमते हुए तस्वीर शेयर कर प्यारा सा नोट लिखा है।
ऐक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू के साथ शादी कर नई पारी की शुरुआत की है। दोनों की शादी के फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं। अब काजल ने अपने पति गौतम का हाथ चूमते हुए तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने प्यारा सा नोट लिखा है। वहीं, काजल अग्रवाल और गौतम किचलू के रिसेप्शन की तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में कपल की प्यारी मुस्कुराहट पर कोई भी दिल हार जाए।
जब काजल ने चूमा गौतम का हाथ
काजल अग्रवाल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है। इसमें वह दुल्हन के जोड़े में सजी गौतम किचलू का हाथ चूम रही हैं और वह मुस्कुरा रहे हैं। काजल अग्रवाल ने इस तस्वीर के साथ लिखा, 'और बस, मिस से मिसेज तक! मैंने अपने विश्वासपात्र, साथी, बेस्ट फ्रेंड और सोलमेट से शादी कर ली। ये सब और तुममें अपना घर पाकर मैं बहुत खुश हूं।'
पंजाबी का कश्मीरी से मिलन...
काजल अग्रवाल ने कई और तस्वीरें भी शेयर की हैं। एक तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'पंजाबी का कश्मीरी से मिलन वाली शादी में, हमें जीलाकराबेलम शामिल करना ही था जो कि दक्षिण भारत में मेरे और गौतम के अपने-अपने रिश्तों को एक ट्रिब्यूट है। तेलुगू वेडिंग में, जीलाकरा बेलम का मतलब दूल्हा-दुल्हन के विवाह का प्रतीक है। यह पवित्र अनुष्ठान इस बात का प्रतीक है कि जोड़ी, हर बुरे और अच्छे वक्त में एक दूसरे के साथ रहेगी।'
शादी में शामिल होने वालों का शुक्रिया
काजल अग्रवाल ने बताया कि उनकी शादी में कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन किया गया है। उनकी शादी छोटी थी, सभी मेहमानों का टेस्ट किया गया था। उन्होंने शादी में शामिल होने वाले सभी लोगों का धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उनका भी शुक्रिया अदा किया जो वर्चुअली उनकी शादी में शामिल हुए।
30 अक्टूबर को हुई थी शादी
गौतम किचलू ने भी काजल अग्रवाल के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। बता दें कि 30 अक्टूबर को काजल और गौतम की शादी मुंबई एक होटल में हुई थी। कोरोना वायरस के चलते शादी में काजल और गौतम के परिवार के करीबी ही शामिल हुए थे।
काजल का ब्राइडल लुक
काजल अग्रवाल ने ब्राइडल लुक में फोटोशूट करवाया। इसमें वह काफी खूबसूरत और प्यारी नजर आ रही हैं।
एंटरप्रेन्योर हैं गौतम किचलू
बता दें गौतम किचलू एक एंटरप्रेन्योर और डिस्सर्न लिविंग के फाउंडर और एक इंटीरियर डिजाइनर हैं। हाउस डिजाइन के अलावा उनकी कंपनी फर्नीचर, डेकोर आइटम्स, पेंटिंग्स और अन्य हाउसहोल्ड सामान बेचती है।
मेहंदी-हल्दी की तस्वीरें हुईं वायरल
बताते चलें कि काजल अग्रवाल की शादी के फंक्शन के अलावा पहले होने वाली रस्मों की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।
काजल अग्रवाल को दी बधाई
काजल अग्रवाल की शादी पर भले ही उनके दोस्त या इंडस्ट्री के लोग नहीं पहुंच सके लेकिन सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाइयां दीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34LTA03