शाहरुख खान यानी बॉलिवुड के बादशाह आज अपना 55वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान फिल्मों में आने से पहले एक आम आदमी की तरह अपनी लाइफ जी रहे थे। यूं तो शाहरुख खान के पास उनकी लाइफ से जुड़ी न जाने कितनी बातें हैं, लेकिन एक किस्सा बड़ा ही मजेदार है, जो उन्होंने खुद कपिल शर्मा के शो पर सुनाया था। शाहरुख खान ने बताया था कि वह जब दिल्ली जाते हैं तो क्यों अपनी वाइफ को भाभी बताते हैं। शाहरुख खान ने यह पूरी कहानी 'द कपिल शर्मा शो' पर सुनाई थी। इस कहानी के साथ जुड़ी है दिल्ली के गुड़े लड़कों के गैंग से उनके पिटने की कहानी। शाहरुख खान ने बताया, 'मैं ग्रीन पार्क में था। मैंने तब एक नई-नई गर्लफ्रेंड बनाई थी, कुछ गर्लफ्रेंड जैसी नहीं थी बेचारी, बस ऐसे ही साथ में घूमा करती। उन्होंने बताया कि एक बार जब शाहरुख खान उस लड़की के साथ बाहर कहीं घूम रहे थे तो वहां लड़कों का एक ग्रुप आया, जो गुड़े जैसे थे। शाहरुख खान ने बताया, 'एक ने उन्हें रोक कर पूछा- ये कौन है? मैं St Columba’s स्कूल का था तो कहा- She’s my girlfriend (ये मेरी गर्लफ्रेंड है)। उसने कहा- गर्लफ्रेंड नहीं है, तेरी भाभी है। शाहरुख ने बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड के फ्रेंड रुके नहीं, कुल्हड़ था...वही मेरे मुंह पर दे मारा। उन्होंने कहा, 'अब यह समय आ गया है कि मैं बीवी के साथ भी दिल्ली में कहीं निकलता हूं और कोई पूछता है कि कौन है तो मैं कहता हूं भाभी है मेरी।' बता दें कि शाहरुख खान ने शाहरुख खान ने साल 1988 में 'दिल दरिया' से डेब्यू किया था, लेकिन प्रॉडक्शन में देरी की वजह से वह दूसरे शो की तरफ मुड़े। साल 1989 में शाहरुख 'फौजी' में नजर आए और अभिमन्यु राय उनके करियर का पहला यानी डेब्यू किरदार बन गया। इसके बाद शाहरुख खान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखी। शाहरुख खान की आखिरी फिल्म साल 2018 में रिलीज़ हुई आनंद एल. रॉय की 'ज़ीरो' थी, जिसमें अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ उनके साथ नजर आई थीं। शाहरुख खान के फैन्स को उनकी अगली फिल्म की इंतजार है। शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म में टीवी जर्नलिस्ट की भूमिका में दिखेंगे, जिसे ऐक्टर आर. माधवन डायरेक्ट करेंगे। रिपोर्ट की मुताबिक, शाहरुख खान की यह अगली फिल्म अंतरिक्ष वैज्ञानिक नांबी नारायणन की बायॉपिक है। इसी फिल्म में शाहरुख खान जर्नलिस्ट वाली अहम भूमिका में होंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34Mm61r