सोशल मीडिया पर अपनी राय बिना किसी झिझक के रखती हैं। उनके बयान कई बार कॉन्ट्रोवर्सी की वजह भी बन जाते हैं। बुधवार को उन्होंने '' के ऑस्कर्स की रेस में शामिल होने पर बधाई दी और मूवी माफिया पर निशाना साधा। कंगना ने 'जलीकट्टू' की टीम को दी बधाई कंगना रनौत ने ट्वीट किया, बुलिवुड के खिलाफ जितनी आवाज उठाई जा रही थी, जितनी छानबीन की जा रही थी आखिरकार इसका कुछ नतीजा निकला, भारतीय फिल्में सिर्फ फिल्मी परिवारों के लिए नहीं हैं, मूवी माफिया अपने घर पर छिप गए हैं और जूरीज को अपना काम करने दे रहे हैं, टीम जलीकट्टू को बधाई। बेस्ट इंटरनैशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में नामित बुधवार को डायरेक्टर लिजो जोस पेल्लिसेरी की फिल्म 'जलीकटटू' 93वें अकैडमी अवॉर्ड्स के लिए भारत की तरफ से ऑफिशल एंट्री है। इसे बेस्ट इंटरनैशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में नामित किया गया है। फिल्म में एंटोनी वर्गीज, चेंबन विनोद जोस, सैंथी बालाचंद्रन जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2JdBR9I