डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोनावायरस का कहर जारी है। कई देशों ने इसके प्रकोप से बचाव में फिर से लॉकडाउन लगाना शुरू कर दिया है। हालत यह है कि दुनिया भर में रोजाना कोरोना के सात लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान दुनियाभर में जो मामले सामने आए उससे कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर संक्रमण के मामले 6 करोड़ 0037 हजार,735 तक पहुंच गए हैं। वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या 14 लाख 13 हजार 325 हो गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में दुनिया भर के मुकाबले सबसे अधिक मामले और मौतें दर्ज की गई हैं। यहां संक्रमण के 12,642,245 मामले और 260,591 मौतें दर्ज की गई हैं। भारत में कोविड के 9,222,216 मामले दर्ज किए और यह आंकड़े मामलों के ²ष्टि से दुनिया में दूसरे स्थान पर है। वहीं ब्राजील में 6,118,708 मामलें दर्ज किए गए हैं, लेकिन मौतों के मामले में यह अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। यहां कोविड से 170,115 मौतें हुई हैं।
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 15 लाख से अधिक मामलों वाले देशों में फ्रांस, रूस, स्पेन और ब्रिटेन भी शामिल हैं, जबकि 50,000 से अधिक मौतों वाले देशों में भारत, मैक्सिको, ब्रिटेन, इटली और फ्रांस शामिल हैं।
गौरतलब है कि दुनियाभर में 19 अक्टूबर को 4 करोड़ मामले दर्ज किए गए थे और 8 नवंबर को यह आंकड़ा 5 करोड़ तक पहुंच गया। वैश्विक स्तर पर कुल मामलों को 4 करोड़ से 5 करोड़ तक पहुंचने में मात्र 20 दिन लगे और 5 करोड़ से 6 करोड़ तक सिर्फ 17 दिन लगे हैं।
वैश्विक स्तर पर 20 प्रतिशत से अधिक मामलों का योगदान देने वाला अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित राष्ट्र है। अमेरिका में मंगलवार को 1,72,935 नए मामलों की पहचान की गई।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2UlWi7q https://ift.tt/2HFTxKA