बीते लंबे वक्त से बीमारी से जूझ रहे थे, वह जिंदगी की जंग हार गए। ने ट्वीट करके जानकारी दी कि उनका निधन हो गया। पूजा ने बीते दिनों उनके इलाज के लिए फंड जुटाने की कोशिश की थी और काफी पैसा इकट्ठा भी हो गया था। मदद करने वालों को कहा- शुक्रिया पूजा भट्ट ने ट्वीट में लिखा, बहुत भारी दिल से यह खबर दे रही हूं कि फराज खान हमको छोड़कर जा चुके हैं, मेरा मानना है कि वह अब बेहतर जगह हैं। जब उन्हें बहुत जरूरत थी, उस समय आप सभी का मदद और शुभकामनाओं केलिए धन्यवाद। कृपया उनके परिवार को अपनी प्रार्थनाओं में रखें। वह जो कमी छोड़ गए हैं उसका पूरा होना असंभव है। बीते 1 साल से बीमार थे फराज खान रिपोर्ट्स के मुताबिक, फराज का इलाज बेंगलुरु के अस्पताल में चल रहा था। उनको खांसी और चेस्ट इनफेक्शन की समस्या करीब 1 साल से थी। फराज को न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर भी था। उनके इलाज के लिए परिवार फंड जुटा रहा था।खबरें आई थीं कि सलमान खान ने भी उनको फाइनैंशल सपोर्ट दिया था। फराज खान ने रानी मुखर्जी के साथ मेहंदी, फरेब, दुलहन बनूं मैं तेरी जैसी फिल्मों में काम किया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3mNDbhS