बॉलिवुड की तमाम ऐक्ट्रेसेस आज करवाचौथ का त्योहार मना रही हैं। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस काजोल ने करवाचौथ के मौके पर अपनी तैयारियों का नहीं बल्कि एक मजेदार मीम शेयर किया है। काजोल का यह मीम सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। काजोल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर करवाचौथ पर एक मीम शेयर किया है। इस मीम में पतियों के लिए एक जरूरी हिदायत है। काजोल के इस मीम में लिखा है, 'कार चलाते समय सीटबेल्ट जरूर बांधे, बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं, करवाचौथ के भरोसे ना रहें।' इस पोस्ट में एक बैनर पर यही मेसेज लिखा है, जिसकी तरफ इशारा करते हुए पुलिस वाले भी नजर आ रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर डेब्यू करने जा रही हैं। बता दें कि नेटफ्किक्स के जरिए अजय देवगन और काजोल देवगन एकसाथ अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। इस प्रॉडक्शन हाउस के तहत फिल्म 'त्रिभंगा' बनने वाली है, जिसे रेणुका शहाणे डायरेक्ट करेंगी। काजोल की आखिरी फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वारियर' थी जिसमें वह अजय देवगन की साथ नजर आई थीं। अजय देवगन ने इस फिल्म में शिवाजी महाराज का दाहिना हाथ कहे जानेवाले शख्स तानाजी मालुसरे का किरदार निभाया था और काजोल उनकी पत्नी सावित्री बाई मालुसरे के रोल में नजर आई थीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jVa8XY