तेल अवीव, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने शुक्रवार को घोषणा की है कि उसने एक नई समुद्र से समुद्र में मार करने वाले मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि सिस्टम को इजरायल की नौसेना श्रेष्ठता को निरंतर सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया है।
इसके प्रतिद्वंद्वी ईरान द्वारा अपनी नौसेना को अबू-महदी लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलें देने के लिए घोषणा करने के बाद अब आईडीएफ की ओर ये यह एलान किया गया है।
हाल के वर्षों में, इजरायली रक्षा प्रतिष्ठान ने अपनी नौसेना क्षमताओं को मजबूत करने में भारी निवेश किया है।
बयान के अनुसार, नई इजरायली मिसाइल प्रणाली में लंबी दूरी के साथ सटीक क्षमताएं हैं और आक्रामक विकल्प का विस्तार किया गया है।
वीएवी/एएनएम
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2UlWi7q https://ift.tt/3mT5Kv2