धुन में और हिट हिन्दी गाने से सदाबहार गायक एसपी बाला सुब्रमण्यम अब हमारे बीच नहीं रहे। फिल्म और म्यूजिक जगत से लेकर देशभर में उनके जाने का ग़म साफ-साफ नजर आ रहा है। एसपी बाला सुब्रमण्यम ने अपने एक इंटरव्यू में खुद कहा था कि मैं मरना नहीं चाहता और यह क्लिप बॉलिवुड ऐक्टर आर. माधवन ने शेयर किया है। जैसे ही एसपी बाला सुब्रमण्यम के निधन की खबर आई बॉलिवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक की हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सोशल मीडिया पर आ गई। सबने अपने-अपने तरीके से उनके लिए अपनी भावनाएं व्यक्त की। आर. माधवन ने भी इंस्टाग्राम पर एसपी बाला सुब्रमण्यम का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं - मैं मरना नहीं चाहता। माधवन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'लेजंड चाहते हैं कि वे इस तरह से याद किए जाएं। जीने की जबरदस्त लालसा...और ऐसे ही मैं भी उन्हें याद कर रहा हूं। हमेशा हंसते रहते।' बता दें कि बीते 5 अगस्त को उनके अस्पताल में ऐडमिट होने की खबर आई थी। उन्होंने एक वीडियो के जरिए बताया था कि उनको खास लक्षण नहीं हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें बताया था कि उन्हें खास दिक्कत नहीं है लेकिन परिवार के कहने पर ऐडमिट हो रहे हैं। उन्होंने फैन्स से कहा था कि चिंता न करें वह जल्द ठीक होकर लौटेंगे। इसके बाद उनकी हालात लगातार बिगड़ती गई। वहीं 14 सितंबर को उनके बेटे की तरफ से अपडेट था कि उनकी हालत में सुधार है। आखिरकार कोरोना से लंबी फाइट के बाद उनका शुक्रवार को निधन हो गया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/368lTqD