Type Here to Get Search Results !

Gauahar Khan Engagemnet PICS: गौहर खान ने जैद दरबार से की सगाई, दिसंबर की इस तारीख को न‍िकाह

'बिग बॉस' फेम ऐक्‍ट्रेस गौहर खान ने शादी के लिए 'हां' कर दी है। जैद दरबार ने उनकी सगाई हो गई है और वह इसी साल इस्‍माइल दरबार के बेटे से निकाह करेंगी। गौहर ने इंस्‍टाग्राम पर यह खुशखबरी दी है और सगाई की तस्‍वीर भी शेयर की है। फिल्‍म हो या टीवी इंडस्‍ट्री, इन दिनों शादियों का सीजन है। नेहा कक्‍कड़ ने रोहनप्रीत सिंह से शादी कर ली। काजल अग्रवाल भी गौजम किचलू की हो गईं। आदित्‍य नारायण 1 दिसंबर को गर्लफ्रेंड श्‍वेता अग्रवाल से शादी करने वाले हैं, वहीं अब इस लिस्‍ट में एक और नाम जुड़ गया है गौहर खान का।

Gauahar Khan shares Engagemnet picture with Zaid Darbar: गौहर खान ने जैद दरबार से सगाई कर ली है। गौहर ने इंस्‍टाग्राम पर गुरुवार को सगाई की तस्‍वीर शेयर की है। खबर है कि यह कपल इसी साल 24 दिसंबर को निकाह करने वाला है।


Gauahar Khan Engagemnet PICS: गौहर खान ने जैद दरबार से की सगाई, दिसंबर की इस तारीख को न‍िकाह

'बिग बॉस' फेम ऐक्‍ट्रेस गौहर खान ने शादी के लिए 'हां' कर दी है। जैद दरबार ने उनकी सगाई हो गई है और वह इसी साल इस्‍माइल दरबार के बेटे से निकाह करेंगी। गौहर ने इंस्‍टाग्राम पर यह खुशखबरी दी है और सगाई की तस्‍वीर भी शेयर की है। फिल्‍म हो या टीवी इंडस्‍ट्री, इन दिनों शादियों का सीजन है। नेहा कक्‍कड़ ने रोहनप्रीत सिंह से शादी कर ली। काजल अग्रवाल भी गौजम किचलू की हो गईं। आदित्‍य नारायण 1 दिसंबर को गर्लफ्रेंड श्‍वेता अग्रवाल से शादी करने वाले हैं, वहीं अब इस लिस्‍ट में एक और नाम जुड़ गया है गौहर खान का।



इंस्‍टाग्राम पर बधाइयों का तांता
इंस्‍टाग्राम पर बधाइयों का तांता

गौहर खान ने करवाचौथ की अगली सुबह फैन्‍स को यह खुशखबरी दी है। गुरुवार सुबह गौहर ने इंस्‍टाग्राम पर सगाई की फोटो शेयर की है। तस्‍वीर में जैद और गौहर एक-दूसरे की ओर प्‍यार भरी नजरों से देख रहे हैं और मुस्‍कुरा रहे हैं। गौहर ने तस्‍वीर पोस्‍ट करते हुए गौहर ने जैद को टैग किया है और कैप्‍शन में रिंग और हार्ट शेप इमोजी डाली है। तस्‍वीर पर व‍िशाल ददलानी से लेकर स‍िमरन कौर मुंडी तक ने गौहर और जैद को बधाइयां दी हैं।



24 द‍िसंबर को न‍िकाह!
24 द‍िसंबर को न‍िकाह!

पिछले दिनों ही ऐसी खबरें आई थी कि गौहर खान 'बिग बॉस 14' से बाहर निकलते ही निकाह करने वाली हैं। पहले यह शादी नवंबर महीने में ही होने वाली थी। लेकिन गौहर के 'बिग बॉस' से लौटने का इंतजार हो रहा था। खबर है कि गौहर और जैद दरबार 24 दिसंबर को निकाह करने जा रहे हैं।



मुंबई में दो द‍िनों तक होगा सेल‍िब्रेशन
मुंबई में दो द‍िनों तक होगा सेल‍िब्रेशन

'स्‍पॉटबॉय' ने बुधवार को खबर दी कि गौहर के निकाह की सारी तैयारियां हो गई हैं। सभी फंक्शन्स मुंबई के एक होटेल में आयोजित किए जाएंगे। निकाह की रस्में 2 दिनों तक चलेंगी।



गोवा में करवाया प्री-वेडिंग शूट
गोवा में करवाया प्री-वेडिंग शूट

हाल ही 'बिग बॉस 14' के घर से वापस आने के बाद गौहर खान जैद दरबार के साथ गोवा छुट्टियां मनाने भी गई थीं। बताया जाता है कि दोनों वहां प्री-वेडिंग शूट के लिए गए थे। गौहर के बिग बॉस से लौटने के बाद जैद ने पोस्‍ट शेयर कर उनका स्‍वागत किया था।



जैद को प‍िता इस्‍माइल दरबार ने कही ये बात
जैद को प‍िता इस्‍माइल दरबार ने कही ये बात

बीते दिनों हमारे सहयोगी ईटाइम्स से बातचीत में जैद के पिता म्‍यूजिक डायरेक्‍टर इस्माइल दरबार ने कहा था, 'गौहर हमारे साथ तकरीबन 4 घंटों तक रहीं और हमने साथ में बिरयानी खाई। मेरे बेटे जैद ने बताया कि वह और गौहर एक दूसरे को लेकर काफी सीरियस हैं। मुझे इस रिश्ते से कोई आपत्ति भी नहीं है। हां, एक पिता होने के नाते मैंने जैद से यह जरूर कहा कि वह तुमसे 5 साल बड़ी हैं। इसलिए शादी करने से पहले ढंग से सोच लो कि यह वाकई सच्चा प्यार है?'



मां आयशा ने पहले ही भर दी थी हामी
मां आयशा ने पहले ही भर दी थी हामी

जैद और गौहर की शादी को लेकर जैद की मां आयशा ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा था, 'अभी तक हमने शादी को लेकर कोई बात नहीं की है। लेकिन हां, अगर जैद और गौहर कल की या फिर 6 महीने के बाद की शादी की तारीख तय करते हैं तो हम इसके लिए तैयार हैं। जैसा भी वो कहें।'





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3lc4i5C

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.