दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को आज (26 सितंबर) एनसीबी ने समन किया है। दीपिका का नाम ड्रग चैट में आ चुका है। चैट में दीपिका की अपनी मैनेजर करिश्मा से ड्रग्स मांगने की बात सामने आई थी। एनसीबी बॉलिवुड का ड्रग कनेक्शन जांचने के लिए इन ऐक्ट्रेसस से आज सवाल करेगी। यहां कुछ सवाल हैं जो इनसे पूछे जा सकते हैं। से पूछे जा सकते हैं ये सवाल - करिश्मा प्रकाश को वह कबसे जानती हैं और कितने वक्त से वह उनकी मैनेजर हैं? - 2017 में कोको क्लब में पार्टी किसने ऑर्गनाइज की थी। इसमें कौन-कौन से सिलेब्स मौजूद थे। (इस पार्टी में ड्रग्स के इस्तेमाल का शक है) - 2017 की वॉट्सऐप चैट में अमित का जिक्र है, ये अमित कौन है? बता दें कि सामने आई चैट में करिश्मा ने अमित से ड्रग्स भिजवाने की बात कही थी। - क्या डिप्रेशन होने के बाद दीपिका ड्रग्स लेती थीं? - क्या ड्रग्स लेना बॉलिवुड पार्टीज से शुरू किया? - वह करिश्मा प्रकाश से ड्रग्स मंगवाती थीं या किसी पेडलर के संपर्क में हैं? - उनके ड्रग पार्टनर कौन से सिलेब्स हैं? सारा अली खान से पूछे जा सकते हैं ये सवाल - सुशांत से पहली मुलाकात कब और कैसे हुई? - रिया से पहली मुलाकात कब हुई? - सुशांत के साथ कितने दिन तक रिलेशनशिप में रहीं? - क्या आप ड्रग्स लेती हैं - क्या ड्रग्स लेने की आदत है या कभी-कभी ले लेती हैं? - सुशांत के साथ केदारनाथ की शूटिंग के वक्त आपने ड्रग्स ली थी? - क्या सुशांत ने भी आपके साथ ड्रग्स लिया था? - आपने कौन सा ड्रग इस्तेमाल किया था? - आपने कितनी बार और किस-किस के साथ ड्रग्स लिया?
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3mTGBAE